अतुल्य अलवर वेब पोर्टल पर लिंक के माध्यम से आमजन अपनी पेयजल संबंधी समस्याएं व शिकायतें जैसे पानी नहीं आना, पेयजल लाइन में लीकेज, गंदा पानी आदि दर्ज करा सकेंगे। अतुल्य अलवर अभियान के तहत जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने अलवर शहर की पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग व आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 'अलवर वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम' (एडब्ल्यूएमएस) पोर्टल लांच किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से शहर की पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। दर्ज शिकायत के आधार पर उसकी वर्तमान स्थिति का भी पता चल सकेगा। पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का जलदाय विभाग द्वारा समय पर समाधान किया जाएगा तथा जिला प्रशासन वॉर रूम द्वारा इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस पोर्टल पर अलवर शहर के मुख्य जल संग्रहण स्थल (ओएचएसआर/ट्यूबवेल) की जानकारी भी आमजन को उपलब्ध रहेगी। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का 24 घंटे के भीतर समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
You may also like
ममेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट
मुख्यमंत्री साय ने परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म 'सुहाग' का ट्रेलर लॉन्च किया
बदल रही कोरबा की तस्वीर, जगह-जगह स्वच्छता के साथ मुस्कुरा रही सुंदरता
भाजपा स्थापना दिवस : भाजपा जिला कार्यालय में संगठन महामंत्री पवन साय ने फहराया भाजपा का झंडा
गुरुग्राम: तमाम दावों के बाद भी आठ महीने से नहीं बनी है धनकोट की सडक़