सरहदी जैसलमेर जिले में इन दिनों नशे का जाल तेज़ी से फैल रहा है, जिसका शिकार युवा पीढ़ी हो रही है। नशे की लत के कारण जिले में अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते नशे के सौदागर चोरी-छिपे अपना धंधा चलाने के नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं।
दूध डेयरियों की आड़ में अवैध कारोबार
हाल ही में पुलिस को पता चला कि कुछ लोग दूध डेयरियों की आड़ में एमडी, स्मैक, गांजा और डोडा-पोस्त जैसे सूखे नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार कर रहे हैं। जैसलमेर शहर कोतवाली के कोतवाल प्रेमदान रतन के नेतृत्व में इन डेयरियों पर छापेमारी की गई और नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया।
लाइसेंस रद्द
इस कार्रवाई के बाद कोतवाल ने नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह को लिखित शिकायत भेजकर शहर में चल रही पांच सरस डेयरियों को हटाने और उनके लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने बुधवार को नीरज बस स्टैंड, एयरफोर्स चौराहा, जवाहर अस्पताल के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर और गड़ीसर चौराहा स्थित सभी पांच दूध डेयरियों के केबिन हटा दिए। साथ ही, इन सभी के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस और नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद नशा कारोबारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा।
You may also like
'भारत ने हमें बंधकों की तरह जहाज़ में बिठा कर समंदर में फेंक दिया'- रोहिंग्या शरणार्थियों की आपबीती
MOTN Poll: क्या पीएम मोदी के काम से खुश है देश? ताजा सर्वे में जनता ने किया सनसनीखेज खुलासा
बिहार : कटिहार में कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा
बिहार में 2,400 मेगावाट के ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट के लिए अदाणी पावर को मिला लेटर ऑफ अवार्ड
मजेदार जोक्स: शादी के बाद दुनिया बदल जाती है