Top News
Next Story
Newszop

Kota ट्रैक मेंटेनर्स को जल्द ही मिलेगा सुरक्षात्मक उपकरण, देगा सूचना

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा मंडल में गुरुवार को ऑल इंडिया रेलवे ट्रेकमेंटर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पांचाल की अध्यक्षता में संरक्षा सम्मेंलन व बैठक हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल अभियंता कोटा दक्षिण एकता मिमरोठ रहीं। उन्होंने ट्रेकमेंटरों की समस्याओं के निवारण व रेलपथ के रेलकर्मियों की रनओवर की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर संरक्षा सुरक्षा की जानकारी दी। कहा कि कोटा मंडल में ट्रैक मेंनटेनर कर्मचारियों को जल्द रक्षक यंत्र दिया जाएगा, जो उन्हें गाड़ी आने से पहले सूचना देगा।

जिससे ट्रैक मेंनटेनर अपनी सुरक्षा करते हुए ट्रैक से नीचे उतर जाएगा। मंडल पदाधिकारी विष्णु गुर्जर ने कहा कि रेलवे में ट्रेक मेंन्टरो की मुख्य भूमिका है। कार्यक्रम में एआईआरटीयू के संस्थापक अभयसिंह मीना, राजेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पांचाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रसाद चंद्रावल, उपेंद्र यादव ने सभी विभागों की परीक्षाओं में ट्रैक मेंनटेनर को शामिल करने, 30 प्रतिशत हार्ड व रिस्क अलाउंस देने, रक्षक डिवाइस देने, रेलकर्मियों की ड्यूटी के दौरान अकाल मौत पर उनके सम्मान में शहीद स्मारक स्थल मंडल के प्रत्येक उपमंडल मुख्यालय पर बनाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक कोटा को महाप्रबंधक के नाम सौंपा। कार्यक्रम में एआईआरटीयू के उपेंद्र यादव, मुकेश कुमार, ताराचंद मीना, रोहित कुमार भी मौजूद रहे। संरक्षा सम्मेलन में अतिथियों व पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए।

Loving Newspoint? Download the app now