उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के गोगुंदा में गुरुवार को लेपर्ड ने 2 लोगों की जान ले ली। 3 किलोमीटर के दायरे में हुए इस हमले के बाद से ग्रामीण आक्रोशित भी है और डरे हुए भी। इस घटना को लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे ग्रामीणें ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग पर पत्थर लगा इसे बंद कर दिया है।दरअसल, गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में गुरुवार सुबह करीब 8.30 लेपर्ड नाबालिग लड़की का हाथ चबा गया। नाबालिग के मुंह, पीठ और छाती को भी लेपर्ड ने बुरी तरह नोच डाला था। इसके बाद शाम करीब 6.30 बजे इस जगह से 3 किमी दूर भेवड़िया गांव में खेतों में गए युवक पर लेपर्ड ने पर हमला किया और उसे मार डाला था।इसके बाद ग्रामीण सुबह गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग पर पहुंचे और रास्ता बंद कर दिया। रास्ता अब भी बंद है और वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। ग्रामीण मुआवजा और लेपर्ड को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
देर रात फिर से गांव में दिखा लेपर्ड का मूवमेंट, गश्त करते रहे ग्रामीण
इस हमले के बाद से ग्रामीण डरे हुए है। 2 लोगों को मारने के बाद लेपर्ड की मूवमेंट गुरुवार रात को फिर से गांव के आस-पास देखी गई। ग्रामीणों ने बताया कि लेपर्ड घटना स्थल से करीब 600 मीटर दूर सोलरिया गांव में घूमता नजर आया। कुछ ग्रामीणों ने देखा तो गांव के लोगों ने बताया। इस पर गांव के लोग डंडा लेकर लेपर्ड को भगाने के लिए दौड़े लेकिन वह फिर नजर नहीं आया।लेपर्ड रात में दोबारा किसी पर हमला नहीं कर दे इसलिए ग्रामीण रातभर गश्त करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि हालात ये है कि शुक्रवार को गांव से कोई बाहर तक नहीं गया।इधर, लेपर्ड के हमले के बाद वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है लेकिन लेपर्ड कहीं नजर नहीं आया।
12 दिन पहले सिर और धड़ अलग मिले थे
12 दिन पहले 8 सितंबर 2024 को झाड़ोल के कीरट फॉरेस्ट एरिया में लेपर्ड ने एक महिला पर हमला कर उसे मार दिया था। महिला मीराबाई निवासी मगवास जंगल में लकड़ी काटने गई थी, जहां झाड़ियों में छिपे लेपर्ड ने उसे अपना शिकार बना लिया।सूचना पर वन विभाग और झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। महिला को जंगल में तलाशने की कोशिश की तो एक जगह झाड़ियों में महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसमें धड़ और सिर अलग-अलग करीब 12 फीट दूरी पर पड़े हुए मिले थे।
You may also like
बुलडोज़र से मकान ढहाने का मामला: यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की 'फटकार', याचिकाकर्ता ने कैसे जीती ये लड़ाई?
सुमित गुप्ता ने की शानदार गेंदबाजी, क्रिकेट बड्डीज ने एसएमआर क्लब को हराया
सब जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता : बरेली मंडल को हराकर लखनऊ मंडल ने जीता खिताब
फूलपुर में गरजे योगी, कहा सपा प्रोडक्शन हाउस की उपज थे अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी
औरंगजेब समर्थक महाविकास आघाड़ी को परास्त करने का महाराष्ट्र का संकल्प: अमित शाह