चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में एक माह में 29.22 करोड़ रुपए का दान मिला। इसके साथ ही 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी भी मिली। सांवलिया सेठ मंदिर में हर माह चतुर्दशी तिथि को दान पेटियां खोली जाती हैं। इस बार मंदिर में 24 जून को दान पेटियां खोली गईं, जिनकी गिनती गुरुवार को पूरी हुई। मंदिर में दान की गिनती 6 राउंड (दिन) में पूरी हुई है। पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख रुपए, दूसरे राउंड में 1 करोड़ 80 लाख रुपए, तीसरे राउंड में 4 करोड़ 55 लाख रुपए, चौथे राउंड में 5 करोड़ 16 लाख रुपए, पांचवें राउंड में 1 करोड़ 71 हजार 100 रुपए और छठे राउंड में 16 लाख 90 हजार 513 रुपए गिने गए। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन को 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपए का ऑनलाइन दान प्राप्त हुआ है।
सोने-चांदी का भी दान मिला
श्रद्धालुओं ने सोना-चांदी भी दान किया है। इस बार भंडारे से 851 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 73 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। इसके अलावा मंदिर के भेंट गृह में श्रद्धालुओं ने 142 ग्राम 280 मिलीग्राम सोना और 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी दान की है। इस तरह इस बार कुल 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी दान हुई है।
मंदिर बोर्ड के सदस्य पवन तिवारी ने बताया-
लोगों में भगवान श्री सांवरा सेठ के प्रति गहरी आस्था है। इसी के चलते हर माह श्रद्धालुओं की ओर से दान की राशि बढ़ती जाती है। आज 6 राउंड में गिनती पूरी हो गई है। भंडारे और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त दान राशि को मिलाकर कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपए प्राप्त हुए हैं। चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान का रिकॉर्ड बना है। दो माह में सांवरिया सेठ मंदिर में करीब 35 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ धन के साथ 2 किलो सोना, करीब 188 किलो चांदी और कई देशों की करेंसी भी प्राप्त हुई है। पिछले साल इस समय दो माह में खजाने से करीब 17 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।
You may also like
'मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था', 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद बोले शुभमन गिल
Fight On Frontier Airlines Flight : हवा में थी फ्लाइट तभी दो यात्रियों के बीच किसी बात पर हो गई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो
जमुई के जंगल में मंगल कर रहा था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने आकर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और बनाने लगे वीडियो, फिर..
शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना में गबन, डीन के खिलाफ लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया
वोटर लिस्ट संशोधन पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केजरीवाल को लेकर कहा- रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई