जिले की डीएसटी व फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।ऑपरेशन बोल्ड क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने एक खेत से 325 किलो गांजा जब्त किया है। डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव व थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर व तकनीकी जानकारी की मदद से थाना क्षेत्र के कारंगा बड़ा में गांजा कारोबार की सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस टीम ने सोमवार को वीरेंद्र सिंह पुत्र मांगू सिंह राजपूत के खेत पर दबिश दी। यहां बंद कमरे को खुलवाया तो प्लास्टिक की बोरियों में भरा 325 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। इसे जब्त कर लिया गया। डीएसटी प्रभारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
कीमत 26 लाख, दो आरोपी फरार
थानाधिकारी ने बताया कि गांजा वीरेंद्र सिंह व उसके साथी बजरंग सिंह पुत्र भंवर सिंह ने बेचने के लिए रखा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भाग चुके थे, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार गांजे की कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है।
You may also like
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को इग्नोर न करें..,? ☉
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई बोले, गांधी का देश है हिंसा नहीं होनी चाहिए
पटना में होगी महागठबंधन की बैठक, सभी घटक दल रखेंगे अपनी बात : तेजस्वी यादव
क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ ☉
दांत दर्द के घरेलू उपचार: जानें कैसे पाएं राहत