प्रतापगढ़ में डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। केसरियावाद थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 19 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग गए। जब्त डोडाचूरा की कीमत 2.91 लाख रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को केसरियावाद थाना पुलिस झाड़ौली चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर काले रंग का प्लास्टिक का थैला लेकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए और मोटरसाइकिल वापस मोड़कर वन विभाग की जमीन की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। रात का समय होने के कारण दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल व थैला छोड़कर भाग गए। पुलिस ने थैले की जांच की तो उसमें 19.450 किलो अवैध डोडाचूरा मिला।
एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर डोडाचूरा व मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। केसरियावाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में की गई।
You may also like
जीरो क्लिक हैक: बिना क्लिक किए डेटा चोरी का नया तरीका
पत्नी ने शादी के बाद पति को धोखा देकर प्रेमी संग भागी
हवाई यात्रा के दौरान कान के दर्द से राहत पाने के उपाय
लखीमपुर खीरी में दो साल के बच्चे की हत्या: चाचा पर आरोप
उत्तराखंड का मौसम 9 अप्रैल 2025: दिल्ली को टक्कर रही पहाड़ों की गर्मी, देहरादून में पारा 35 डिग्री के पार