बता दें कि सुरेश कुमार कांसरदा की ढाणी दिवाली के निवासी थे। वह परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। गुरुवार को लहगडुआ-आंखवाड़ी के पास वह वाहन से उतरकर शौच के लिए पहाड़ी की ओर गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गए।
रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया
साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। परासिया पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी की मदद से जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज होगा अंतिम संस्कार
सैनिक के रिश्तेदार गोमावाली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर के जालपाली थाने पहुँचेगा। वहाँ से तिरंगे के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव ले जाया जाएगा।
You may also like
गेल के बाद अब जाकर किसी खिलाड़ी ने छुआ ये ऐतिहासिक मुकाम, सचिन और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये करिश्मा
मोहम्मद शमी के कोच की मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मैच
सुनील शेट्टी ने 'हंटर 2' के सेट पर रखा सबका ख्याल, अनुषा दांडेकर ने की तारीफ
बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन इस सप्ताह 17,524 करोड़ रुपए घटा
एनसीईआरटी का 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने का फैसला, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की सराहना