जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गए हैं। इस साल यह परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में होगी। दोनों शिफ्ट 3-3 घंटे की होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। आवेदन के दौरान छात्रों को 10 परीक्षा केंद्र चुनने होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी।
जेईई एडवांस को लेकर छात्रों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। आवेदन के लिए छात्रों को अपने जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। आईआईटी कानपुर ने छात्रों को सुरक्षा कारणों से पासवर्ड बदलने और नया पासवर्ड बनाने की सलाह दी है। साथ ही पासवर्ड किसी और से शेयर न करने को कहा गया है।
आवेदन के दौरान छात्रों को अपनी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन करके अपलोड करना होगा। इसमें ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद ही मान्य होगा। प्रमाण पत्र 1 अप्रैल के बाद न होने पर छात्रों को सूचना बुलेटिन में दिए गए घोषणा पत्र को भरकर अपलोड करना होगा, ताकि उन्हें काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन तक प्रमाण पत्र बनवाने का समय मिल सके।
जेईई एडवांस के लिए टॉप 2.5 लाख छात्र पात्र
करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा के लिए 2 मई तक रजिस्ट्रेशन होगा। आवेदन शुल्क महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपये और बाकी के लिए 3200 रुपये रहेगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जेईई मेन में शामिल हुए करीब 15 लाख छात्रों में से टॉप 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दी गई है। ऐसे में अब छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।
तीसरे प्रयास वाले छात्रों के लिए निकासी प्रमाण पत्र के प्रारूप भी जारी
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आईआईटी कानपुर ने तीसरे प्रयास के तहत जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए निकासी प्रमाण पत्र के प्रारूप भी जारी कर दिए हैं। छात्र इन्हें भरकर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ अपलोड करें। यदि छात्र इस संबंध में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करता है या दस्तावेज में गलत जानकारी देता है तो ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 1 विकेट, मुंबई इंडियंस के लिए बना देंगे महारिकॉर्ड
OSSC Extends Junior Engineer Preference Update Deadline to April 30 Amid Technical Glitches
पहलगाम आतंकी हमले के बीच, इजराइल से आया विशेष हथियारों से लैस विमान, 15 इजराइली भी पहुंचे कश्मीर!..
मुस्कान बेबी का स्टेज पर 'बवाल' डांस, ठुमकों से फैंस हुए बेकाबू, वीडियो मचा रहा धूम!
धोनी ने माना कि सीएसके का कम रन बनाना सबसे बड़ी कमजोरी