जयपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार ने यात्री विमानों के फ्यूल पर वैट दो प्रतिशत कम कर दिया, लेकिन इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में जयपुर एयरपोर्ट लखनऊ और अहमदाबाद जैसे बराबरी के शहरों से पीछे है। एयरलाइन कंपनियां यात्रीभार कम होने के नाम पर इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को तैयार नहीं है।कंपनियां विदेश आवाजाही करने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा देने के नाम पर कमाई कर रही है। वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रियों को करीब 50 हजार रुपए किराया अधिक देना पड़ रहा है। उधर कंपनियां विंटर शिड्यूल में जयपुर से मस्कट, दुबई, शारजहां, बैंकॉक के लिए प्रति सप्ताह 42 फ्लाइट संचालित करेंगी। जो नियमित उड़ानों के मुकाबले करीब दोगुना है।
यह रखा पक्ष
एयरलाइन प्रतिनिधिः जयपुर से लंदन, सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने में यात्रीभार की गारंटी नहीं है। दुबई से 75 देशों के लिए हवाई सेवा है और जयपुर-दुबई नियमित फ्लाइट है। ऐसे में कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए कहीं भी आ-जा सकते हैं।
दूर ऑपरेटर्स: आने वाले दिनों में आइफा, राइजिंग राजस्थान समेत कई बड़े कार्यक्रम होंगे। ऐसे में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। अब तो राजस्थान में भी गुजरात और उत्तरप्रदेश की तरह डबल इंजन सरकार है।
You may also like
सेना के डॉग्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? शहीद होने पर उन्हें क्या मिलता है
IPL 2025: पांच रिलीज किए गए खिलाड़ी जो आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं
Rosmerta Digital Services IPO GMP इश्यू खुलने के 11 दिन पहले ही कर रहा है 21 प्रतिशत फायदे का इशारा
पेसिफेस्ट के लिए तैयार हो जाइए: पेसिफिक यूनिवर्सिटी में युवाओं का जोश और रचनात्मकता का संगम!
बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक घटना, तीन बच्चों को फांसी लगाकर खुद भी झूल गई महिला; पति को नहीं लगने दी भनक