जयपुर मंडल के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों के रूट और संचालन समय में बदलाव किया है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपने रूट की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। रेलवे के अनुसार मथुरा-जयपुर पैसेंजर ट्रेन (51973) 4 और 7 जून को मथुरा से खातीपुरा तक ही चलेगी। वापसी में भी ट्रेन खातीपुरा से मथुरा के लिए रवाना होगी। इसी तरह प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट (20403) 6 जून को प्रयागराज से खातीपुरा तक चलेगी, जबकि लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट (12404) 8 जून को खातीपुरा से प्रयागराज तक चलेगी।
वहीं प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट (12403) 3 जून को खातीपुरा तक और लालगढ़-प्रयागराज (20404) 5 जून को लालगढ़-प्रयागराज तक ही सीमित रहेगी। बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन (14661) 28 मई से नए रूट फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी। यह ट्रेन अब जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई और अलवर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, बल्कि नए रूट पर रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रुकेगी। 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 3 व 6 जून को भरतपुर, गंगापुर सिटी व सवाईमाधोपुर होकर चलेगी, जबकि दौसा, गांधीनगर व बांदीकुई नहीं आएगी. इसी प्रकार 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन 6 जून को फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर चलेगी।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 1, 4 व 7 जून को जोधपुर, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू व रेवाडी होकर चलेगी। यह ट्रेन बांदीकुई भी नहीं आएगी।19402 लखनऊ-साबरमती ट्रेन 3 जून को परिवर्तित मार्ग भरतपुर और सवाईमाधोपुर से चलेगी, जिसका ठहराव गंगापुर सिटी, बयाना और सवाईमाधोपुर में होगा।
20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 31 मई और 3 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी। 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 31 मई को भरतपुर और सवाईमाधोपुर होकर चलेगी। इसके विपरीत, 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 1 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी। इसके अलावा, 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 7 जून को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चलेगी। 20404 लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 7 जून को करीब 2.45 घंटे की देरी से रवाना होगी। 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 4 जून को ढाई घंटे और 12404 लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 1 और 4 जून को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चलेगी।
You may also like
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ⁃⁃
कोटा थर्मल प्लांट में 30 बीघा जमीन में दहका भयंकर दावानल, 4 घंटे में पाया गया भीषण आग पर काबू
19 साल की करीना का ट्रक ड्राइवर पर आ गया दिल, घर बार छोड़कर बन गई उसकी दुल्हन, जब लौटी वापस तो रह गई हैरान ⁃⁃
Markets Rattle as Trump Threatens 50% Tariff on China Amid Netanyahu's White House Visit
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ⁃⁃