सावन माह की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। सावन के पहले सोमवार को जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी और बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मध्यम बारिश की संभावना है।
राजस्थान में मानसून पूरी मेहरबान होने से अब जगह-जगह जल तांडव के दृश्य देखने को मिल रहे. यह वीडियो राजसमंद का जहां पर आज जल सैलाब में कार बह गई. pic.twitter.com/9fb24eH1iw
— Balmukund Joshi (@balmukundjoshi) July 14, 2025
घर के बाहर खड़ी कारें बह गईं
नाथद्वारा क्षेत्र में रात से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन दोपहर तक जारी रहा। तेज बारिश के कारण अरावली पर्वत श्रृंखला से सटे मचिंद गांव में बरसाती नाले में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। जिससे नाला उफान पर आ गया। गांव के बीच से गुजर रहा बरसाती नाला घर के बाहर खड़ी दो कारों को बहा ले गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कारों को रोका। दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सड़क बनी तालाब, यातायात बाधित
बारिश का पानी खेतों तक ही सीमित नहीं रहा। कई जगहों पर करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क तालाब में तब्दील हो गई। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भर गया और पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
You may also like
ये मेरा भाई! इसने किया मुझे प्रेग्नेंट फिर चुटकी-चुटकी सिंदूर से भरी मांग, मंदिर में किया शर्मनाक खुलासा, वीडियो देख खड़े हो जायेंगे रोंगटेˈ
क्रिकेट के ओलंपिक शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा शुरू और किस दिन खेले जाएंगे मेडल मैच, भारत है गोल्ड का दावेदार
Government scheme: डाकघर की इन दो योजनाओं में मिलती है 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दर, कर दें निवेश
पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बरसात से तबाही, 15 की मौत
(अपडेट) बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया