राजस्थान के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले होनहार विद्यार्थियों का आत्मविश्वास अब सिर्फ परीक्षा तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पहली बार वे हवाई जहाज में बैठकर मुम्बई जैसे महानगर का शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगे। जय आबूराज सेवा संस्थान फाउंडेशन मुम्बई ने राजस्थान के शिक्षा विभाग के सहयोग से अनूठी पहल की है, जिसके तहत पाली, जालौर, सिरोही, राजपुरिया व रामगंज मंडी जिलों के कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक हवाई यात्रा पर मुम्बई ले जाया जाएगा।
इससे न सिर्फ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलेगा। देश में यह पहली बार है कि किसी गैर सरकारी संगठन ने इस स्तर पर सरकारी शिक्षा व्यवस्था के सहयोग से हवाई भ्रमण जैसी योजना को साकार किया है।
राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल व संस्थान निदेशक मोहनलाल माली ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक डॉ. स्नेहलता शर्मा व स्थानीय शिक्षक भी मौजूद थे।
You may also like
चीन के इंटरनेट व्यापार में पहली तिमाही में सकारात्मक वृद्धि
2024 में चीन में साइकिल उद्योग उत्पादन लगभग 10 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया
सिंगर पवनदीप राजन एक्सीडेंट के बाद ICU में भर्ती, जानें अब कैसी है उनकी हालत
धोनी के लिए आईपीएल के नियम बदले? गावस्कर भड़के, कहा- क्रिकेट को बहुत बड़ा नुकसान हुआ
Met Gala 2025: फैशन की रात में कुछ सितारों ने किया निराश