नीमराणा में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। गुगलकोटा गांव के सुनील सिंह राजपूत ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कमला कॉलेज ढिकवाड़ और डेफोडिल फाउंडेशन व स्कूल संचालक हरेंद्र यादव, प्रिंसिपल रीना यादव और कैशियर संदीप यादव ने मिलकर धोखाधड़ी की। इन तीनों ने सुनील को संस्थाओं में पार्टनर बनाने का लालच दिया।
रिपोर्ट में कहा गया- आरोपियों ने पीड़ित से 75 लाख रुपए नकद और 18.19 लाख रुपए बैंक के जरिए लिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन जारी कर सुनील को संस्थापक दिखाया। संस्थाओं में 50% हिस्सेदारी का वादा किया। पीड़ित के बार-बार कहने के बावजूद आरोपियों ने कोई कानूनी दस्तावेज नहीं बनाए। इस तरह कुल 93.19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। नीमराणा थाना प्रभारी राजेश कुमार मीना के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
You may also like
Fact Check: नेपाल के वीडियो को बंगाल का बताकर किया गया शेयर, पुलिस पर पत्थरबाजी के Video का सच जानिए
Baba Vanga ने स्मार्टफोन को लेकर कर दी ये डराने वाली भविष्वाणी, दिन रात करते हैं फोन का इस्तेमाल तो जरूर पढ़ लें ये खबर
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ☉
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को अंतरिक्ष उद्योग में कौन दे रहा है टक्कर?
शर्मनाक! मुस्लिम महिला ने रो रो कर सुनाया दर्द, जेठ रात में चुपके से आता, आगे और पीछे से सम्बन्ध बनाने का बनता दवाब। रोकती तो बच्ची को मारने की देता है धमकी ☉