Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले से सामने आया ठगी का सनसनीखेज मामला, निवेश का लालच देकर लगाया 93 लाख का छूना

Send Push

नीमराणा में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। गुगलकोटा गांव के सुनील सिंह राजपूत ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कमला कॉलेज ढिकवाड़ और डेफोडिल फाउंडेशन व स्कूल संचालक हरेंद्र यादव, प्रिंसिपल रीना यादव और कैशियर संदीप यादव ने मिलकर धोखाधड़ी की। इन तीनों ने सुनील को संस्थाओं में पार्टनर बनाने का लालच दिया। 

रिपोर्ट में कहा गया- आरोपियों ने पीड़ित से 75 लाख रुपए नकद और 18.19 लाख रुपए बैंक के जरिए लिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन जारी कर सुनील को संस्थापक दिखाया। संस्थाओं में 50% हिस्सेदारी का वादा किया। पीड़ित के बार-बार कहने के बावजूद आरोपियों ने कोई कानूनी दस्तावेज नहीं बनाए। इस तरह कुल 93.19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। नीमराणा थाना प्रभारी राजेश कुमार मीना के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Loving Newspoint? Download the app now