अलवर बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेल खंड के मानहेरू व भिवानी के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 22 अप्रैल से 7 मई तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान एक ट्रेन रद्द रहेगी, 3 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। जबकि, 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हिसार-जयपुर ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
जयपुर-भिवानी ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रेवाड़ी तक ही जाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी के बीच रद्द रहेगी। भिवानी-जयपुर ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक भिवानी-रेवाड़ी के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी व जयपुर के बीच चलेगी। जयपुर-बठिंडा ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक जयपुर-हिसार के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन हिसार-बठिंडा के बीच चलेगी।
अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 27 अप्रैल और 4 मई को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार के रास्ते यात्रा करेगी. अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ ट्रेन 2, 4 और 6 मई को बदले हुए रूट रेवाडी-झज्जर-रोहतक के रास्ते चलेगी. चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ 3, 5 और 7 मई को रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट देख सकते हैं।
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप