आरएलपी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे लोगों से कहते नज़र आ रहे हैं कि अब डरने की ज़रूरत नहीं है, अगर पुलिस गुंडागर्दी करे तो लोकतंत्र में जवाब देना सीखो। वे कहते हैं, "जवाब दोगे या नहीं दोगे? मैं तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ। डरो मत और दबना मत। एक-दो घंटे थाने में भी रहोगे तो क्या फ़र्क़ पड़ेगा? कौन सी मेहँदी उतर जाएगी तुम्हारे हाथों से?"
"थाने में रहोगे तो होशियार हो जाओगे"
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "थाने में रहोगे तो होशियार हो जाओगे। जेल जाओगे तो नेता बन जाओगे। इंदिरा गांधी के साथ जो भी जेल गए, वे सांसद और विधायक बने। और जो भी मेरे लिए जेल जाएगा। मैं उन सबको कामयाब बनाऊँगा। ये तय बात है। और मैं उन्हें ज़्यादा दिन जेल में नहीं रहने दूँगा। मैं केस भी लड़ूँगा और मुक़दमा भी।"
"जेल के अंदर ठीक-ठाक खाना मिलता है"
उन्होंने कहा, "चिंता मत करो। तुम बाहर बेकार बैठे हो। बाहर खाना मिलता है और जेल में भी तुम्हें खाना मिलेगा। बाहर का खाना मिलावटी है। जेल के अंदर का खाना ठीक है। हमने इन दिनों जेल के अंदर के खाने में सुधार किया है। तुम वहाँ व्यायाम कर सकते हो, ध्यान और योग भी कर सकते हो। तुम बाहर मोटरसाइकिल लेकर घूमते रहो और रील देखते रहो। अगर तुम्हें जेल जाना पड़े, तो उससे भी पीछे मत हटना।"
"हनुमान बेनीवाल को कोई नहीं झुका सकता"
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट के एक नेता कहते हैं कि हमें पता है कि हनुमान बेनीवाल कहाँ झुकते हैं। उन्होंने कहा, "हाँ, मैं झुकता हूँ, लेकिन राजस्थान के जवानों और किसानों के सामने झुकता हूँ। दुनिया में कोई भी ताकत नहीं है जो हनुमान को पद का लालच देकर या कोई और प्रलोभन देकर झुका सके और रोक सके।"
You may also like
मर रहे बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही दिया ऐसा धोखा; सोच भी नहीं सकते आप
अमरनाथ यात्रियों के लिए जय मां श्री अन्नपूर्णा मानव सेवा दल का भव्य लंगर जारी
रेलवे स्टेशन जम्मू पर अमरनाथ यात्रियों को परोसा जा रहा सात्विक भोजन
उर्दू अनिवार्यता पर कैट के फैसले के बाद पूर्व मंत्री ने कहा युवाओं के अधिकारों से खिलवाड़ बंद हो
आर्मी पब्लिक स्कूल बीडी बाड़ी में लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन, मेजर जनरल मुकेश भानवाला ने छात्रों को किया प्रेरित