बीसलपुर बांध के भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में धीमी बारिश के कारण बांध में पानी की आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। छठे दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे में बीसलपुर बांध में मात्र 4 सेमी पानी की आवक हुई है। इससे पहले सोमवार को 24 घंटे में 5 सेमी, रविवार को 12 सेमी, शनिवार को 16 सेमी, शुक्रवार को 42 सेमी, गुरूवार को 18 फीट तथा इस सीजन में 24 घंटे में सबसे अधिक 2 फीट पानी की आवक बुधवार को हुई थी। सोमवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.86 आरएल मीटर पर पहुंच गया है।
जो कुल भराव 38.703 टीएमसी का 70.52 प्रतिशत है। उधर, जिले में छठे दिन एक दिन बाद फिर मौसम बदल गया। मंगलवार सुबह धूप निकल आई। मौसम साफ है। कहीं-कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। आज बारिश की संभावना नहीं है। तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक .62 एमएम बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में औसत बारिश 654.94 के मुकाबले 317.75 एमएम (48.36 प्रतिशत) बारिश हो चुकी है। बांध भी 62.70 प्रतिशत भर चुके हैं।
छठे दिन बीसलपुर बांध में कम पानी आया
बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध क्षेत्र में मात्र 4 सेमी पानी की आवक हुई है। इसके साथ ही मंगलवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.82 आरएल मीटर हो गया है। वर्तमान में बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टीएमसी के मुकाबले 27.322 टीएमसी पानी है। त्रिवेणी भी 24 घंटे में .10 सेंटीमीटर कम होकर 2.80 मीटर पर बह रही है, जबकि रविवार को त्रिवेणी 2.90 मीटर पर बह रही थी।
You may also like
RBI Vacancy 2025: नो एग्जाम- सैलरी ₹2.73 लाख तक, आरबीआई लाइजन ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
प्रेमी से विवाह की जिद, इनकार पर पेड़ के नीचे 'अंतिम संदेश', 'गलत वाली बात' से पुलिस हैरान
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के 'पहला तू' गाने का स्टेप देख पीटा माथा, कहा- ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी
प्यार में धोखा: युवक ने कराया जेंडर चेंज, फिर शुरू हुआ अत्याचार