कोटा शहर की विद्युत व्यवस्था संभालने वाली निजी विद्युत कंपनी केईडीएल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत लाइनों का निरंतर रखरखाव किया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 3 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है।
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण इन स्थानों पर रहेगी बिजली
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आदर्श नगर, पार्श्वनाथ एन्क्लेव, रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, सुखद, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथ विहार, बजाज नगर, हिम्मत नगर, डॉ. भंडारी अस्पताल के पास, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम, द्वितीय व तृतीय, वृंदावन विहार, श्रीनाथ रेजीडेंसी, जीएमए टाउनशिप, माहेश्वरी रिसोर्ट, श्रीनाथ आवास, गुरुद्वारे के पास, बड़गांव, गुरु श्रद्धा विहार, सतनाम विहार, जसवंत विहार, अग्रवाल मैरिज हॉल के पास नंता फार्म, पारिजात कॉलोनी क्षेत्र में 3 घंटे की विद्युत कटौती रहेगी।
दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चंद्रेसल मेन रोड, पानी की टंकी काला तालाब, सरकारी डिस्पेंसरी, कालाजी की टपरी, पार्वती पुरम, रामसरोवर कॉलोनी, भरत विहार, देवनारायण मंदिर के पास, अब्दुल कलाम आवास योजना, चंद्रसील पुलिया, डिफेंस कॉलोनी, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, विकास नगर, सुखदेव रेजीडेंसी, पार्वती पुरम एक्सटेंशन के पास, शगुन वाटिका, संतोष नगर, कृषि क्षेत्र काला तालाब, मानपुरा कृषि क्षेत्र में 3 घंटे बिजली कटौती रहेगी। केसर एन्क्लेव, गुलाब विहार, विकास नगर, सुभाष रेजीडेंसी, बजाज नगर, हिम्मत नगर, आसपास का क्षेत्र, विकास नगर, गुलाब विहार, सिद्धि विनायक, संतोष नगर, केसर एन्क्लेव, शुभम रेजीडेंसी, वैशाली नगर, मानपुरा रोड क्षेत्र।
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा '
Udaipur Files : कन्हैया लाल के लहूलुहान सच से कौन कांप रहा है? एक क्लिक में पढ़े पूरी ग्राउंड रिपोर्ट
अमरनाथ यात्रा के लिए सेना का 'ऑपरेशन शिवा', 8,500 से अधिक सैनिकों की तैनाती
टोयोटा की सबसे सस्ती कार के हर वेरिएंट में अब मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमत 7 लाख से भी कम
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, दूल्हा बोला – 'मुझे धोखा मिला है', फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया '