देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के एडमिट कार्ड (JEE Advance Admit Card out) जारी कर दिए गए हैं। जिसका आयोजन 18 मई को देश के विभिन्न राज्यों में आईआईटी कानपुर के माध्यम से किया जा रहा है। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज (11 मई) जारी कर दिए गए हैं। जेईई एडवांस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले वेबसाइट फिर व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक
इस बार आईआईटी कानपुर ने तय समय से पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था, लेकिन दोपहर बाद तक भी लिंक काम नहीं कर रहा था, जिससे छात्र परेशान होते रहे। ऐसे में आईआईटी कानपुर की वेबसाइट काम नहीं करने की स्थिति में छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और व्हाट्सएप पर लिंक भेजे गए, जहां से छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए।
पहली पसंद के आधार पर नहीं मिले परीक्षा केंद्र
इस बार छात्रों को उनकी पहली पसंद के आधार पर परीक्षा शहर आवंटित नहीं किए गए। ज्यादातर छात्रों को यह दूसरी और तीसरी पसंद के आधार पर मिले हैं। ऐसे में कई छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
आईआईटी कानपुर की ओर से एडमिट कार्ड में परीक्षा संबंधी नियम भी जारी किए गए हैं। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को होगी। देश के 222 परीक्षा शहरों में दो शिफ्ट में इसका आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को करीब एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
आईआईटी कानपुर करा रहा है यह परीक्षा
इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर के जरिए आयोजित की जा रही है। इस साल 1.90 लाख से ज्यादा छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन किया है।
You may also like
स्मार्ट सेंसर बच्चों को दर्द निवारक दवाओं की ओवरडोज से बचाएंगे
शेयर और बॉन्ड का बेहतरीन मिलाजुला ऑप्शन है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड, जानें ये कैसे बनाता है अमीर
राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा बंधा रोड, 18-24 मीटर चौड़ी होगी सड़क, सर्किल रेट से दोगुने दामों पर होगी जमीन खरीद
अभिनव शुक्ला ने बिना नाम लिए रजत दलाल को दिया करारा जवाब, रुबीना दिलैक की फिटनेस पर यूट्यूबर ने उठाई थी उंगली
सेना के रिटायर्ड कैप्टन को पीट-पीटकर मार डाला, हिला कर रख देगी हरियाणा की ये खबर