उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में शीतला माता मंदिर से बीती रात (1 जुलाई) लाखों के आभूषण और सोना चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 25 से 30 किलो चांदी के आभूषण और करीब 5 तोला सोना चुरा लिया। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए। इसी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर में चोरी की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे पुजारी जब सेवा-पूजा करने के लिए उठे तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंची। वल्लभनगर थाना प्रभारी दिनेश पाटीदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच भी शुरू कर दी है।
मंदिर में लगे थे 11-11 किलो वजन के दो चांदी के छत्र
शीतला माता मंदिर में लगे थे 11-11 किलो वजन के दो चांदी के छत्र, जिन्हें चोर चुरा ले गए। इसके अलावा चांदी का हार, मुकुट, गदा आदि कीमती आभूषण भी ले गए। इस बीच पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
आज दर्शन बंद, मंदिर में पूजा-अर्चना भी नहीं
चोरी की घटना के बाद आज मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हुई और दर्शन भी फिलहाल बंद है। मंदिर परिसर में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। डीएसपी राजेंद्र सिंह जैन भी मौके पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि शीतला माता का यह मंदिर मेवाड़ के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है और इस मंदिर का पौराणिक महत्व भी है।
You may also like
Maruti Alto K10 और WagonR की गिरती बिक्री के पीछे क्या है कारण? क्या हो गया है इन कारों को
जुलाई 2025 में भारत में लॉन्च होंगी ये कारें, इलेक्ट्रिक SUV से लग्जरी सेडान तक लिस्ट में
ऐसा श्रापित मंदिर जहा भूल कर भी रात को गए तो आप कभी भी अपने घर वापस लौटकर नहीं जा सकोगे
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मूसलाधार बारिश का कहर, नेशनल हाईवे बहा, कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
"कोई भी भाषा थोपी नहीं जानी चाहिए..." थप्पड़कांड विवाद के बीच आदित्य ठाकरे