गंगापुर सिटी में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के निर्देशन में औचक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर लोकल पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इसी क्रम में कोटा-बयाना रेल मार्ग पर जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटा-यमुना ब्रिज आगरा में चेकिंग की गई। इस दौरान 110 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे 36,535 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान गंगापुर सिटी के अलावा सवाई माधोपुर, बयाना रेलवे स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की चेकिंग की गई।
टीम में लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, नरेंद्र सिंह चौधरी, शुभम सिंह व आरपीएफ स्टाफ शामिल था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन