जिले के जसोल थाना इलाके के टापरा गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद किए।
जसोल थाने के ASI रूप सिंह ने बताया कि मृतका के पति अनादाराम बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं। मृतका ममता (32) जो अनादाराम पटेल की पत्नी है, पिछले 10 दिनों से अपने बच्चों नवीन (7), रुगाराम (4) और छह महीने की बेटी मानवी, अपनी सास और दादी के साथ फार्महाउस में रह रही थी। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे।
रात करीब 11:30 बजे ममता अचानक अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत में बने टैंक में कूद गई। गुरुवार सुबह जब सास को अपनी बहू घर पर नहीं मिली तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद जब वह टैंक के पास गई तो उसे ममता की चप्पलें वहां पड़ी मिलीं। जब उसे शक हुआ और उसने टैंक चेक किया तो उसे चारों की लाशें मिलीं।
सीवा DSP नीरज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और लाशें बरामद कीं। शुरुआती जांच में सुसाइड का इशारा मिल रहा है, वहीं पुलिस वजह की पूरी जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
You may also like

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

BEL recruitment 2025: 340 प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

Prasidh Krishna ने सिडनी ODI में सिर्फ एक विकेट लेकर रचा इतिहास, Jasprit Bumrah भी नहीं कर पाए थे ये कारनामा

Rajasthan: राठौड़ का बड़ा बयान, गहलोत की सलाह पर ही कांग्रेस ने तेजस्वी को किया स्वीकार, नीतीश के नेतृत्व में एनडीए....





