Top News
Next Story
Newszop

मोसाद: इसराइली जासूसी एजेंसी की बड़ी कामयाबियां और कुछ नाकाम ऑपरेशन

Send Push
image Getty Images हमास के नेता ख़ालिद मिशाल (बाएं) और याह्या अय्याश (बीच में)

हिज़्बुल्लाह के सदस्य जिन पेजरों और वॉकी-टॉकी को इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक मोबाइल विस्फ़ोटक में तब्दील करना एक चौंकाने वाला कदम है. जो उपकरण इसराइल की सर्विलांस से बचने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, वही उसे इस्तेमाल करने वालों के हाथों में फट गए. नतीजतन दर्जनों मौतें हुईं और सैकड़ों लोग घायल हुए.

लेबनान की सरकार ने इन हमलों के लिए इसराइल पर आरोप लगाया है. लेबनान ने इसे 'इसराइल की आपराधिक आक्रामकता' बताया है तो वहीं हिज़्बुल्लाह ने 'उचित बदला' लेने की कसम खाई है.

इसराइल की ओर से इन आरोपों पर टिप्पणी आना बाकी है. लेकिन कुछ इसराइली मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि कैबिनेट ने अपने सभी मंत्रियों को इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की बयानबाज़ी से बचने की हिदायत दी है.

आमतौर पर इसराइल हिज़्बुल्लाह से जुड़ी हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखता है, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि ताज़ा हमले दोनों पक्षों के बीच जारी मौजूदा संघर्ष का हिस्सा हो सकते हैं.

अगर इसराइल इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार है तो ये उसके सबसे चौंकाने वाले और प्रभावी अभियानों में से एक होगा. जिसने इसराइल से जुड़े पुराने अभियानों की याद को ताज़ा कर दिया है. ख़ासतौर पर देश की स्पाई एजेंसी मोसाद से जुड़ी यादों को.

image Getty Images वॉकी टॉकी में हुए धमाकों से मरने वालों में हिज़्बुल्लाह के लड़ाके हुसैन अमहाज़ भी शामिल थे मोसाद की सफलताएं image Getty Images इसराइल में मुक़दमा चलने के दौरान एडॉल्फ़ आइशमन

मोसाद के नाम कई सफल अभियान रहे हैं. इनमें से जो सबसे चर्चित रहे उसके बारे में हम आपको बता रहे हैं:

एडॉल्फ़ आइशमन को अग़वा करना

1960 में नाज़ी ऑफ़िसर एडॉल्फ़ आइशमन का अर्जेंटीना से अपहरण करना मोसाद की प्रसिद्ध ख़ुफ़िया सफलताओं में से एक है.

आइशमन पर द्वितीय विश्व युद्ध के समय यहूदियों के उत्पीड़न और हत्या के आरोप थे. यहूदियों के जनसंहार में उनकी अहम भूमिका मानी जाती थी. द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी ने लगभग 60 लाख यहूदियों को कत्ल कर दिया था.

लेकिन खुद पर लगे आरोपों से बचने के लिए कई देशों के बीच घूमते हुए आइशमन अर्जेंटीना में बस गए.

लेकिन मोसाद के 14 एजेंटों की टीम ने उनका पता लगाया, उन्हें अग़वा किया और इसराइल ले आए. इसराइल में आइशमन पर मुक़दमा चलाया गया और अंततः उन्हें मौत की सज़ा दे दी गई.

आइशमन को पकड़ने की कहानी विस्तार से यहाँ पढ़ सकते हैं -

इसराइल ने यहूदियों को मारने वाले आइशमन को कैसे पकड़ा था

एंतेबे ऑपरेशन image Getty Images एंतेबे प्लेन के बंधकों के एक सप्ताह बाद छुड़ाया गया

युगांडा में साल 1976 में चलाया गया एंतेबे ऑपरेशन, इसराइल के सबसे सफल सैन्य अभियानों में शामिल है.

इस अभियान के लिए मोसाद ने ख़ुफ़िया जानकारियां मुहैया कराई, जबकि इसराइली सेना ने इस अभियान की कमान संभाली.

पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ़ पेलेस्टीन के दो सदस्य ने जर्मनी के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पेरिस जा रहे विमान को हाईजैक कर लिया और फिर युगांडा ले गए.

उन्होंने यात्रियों और क्रू को एंतेबे एयरपोर्ट पर बंधक बनाए रखा.

इसराइली कमांडोज़ ने हवाई अड्डे पर हमला कर बाकी बचे 100 इसराइली और यहूदी बंधकों को बचाया था.

इस दौरान तीन बंधकों के अलावा अपहरणकर्ताओं, युगांडा के कुछ सैनिकों और इसराइल के मौजूदा पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू के भाई योनातन नेतन्याहू की मौत हुई थी.

ऑपरेशन ब्रदर्स image Raffi Berg सूडान से तस्करी कर के लाए जा रहे इथियोपियाई यहूदियों से भरे वाहन के साथ एक मोसाद एजेंट

1980 के दशक में एक अभूतपूर्व अभियान के तहत मोसान ने तत्कालीन पीएम मेनाकेम बेगिन के दिशानिर्देशों पर चलते हुए सात हज़ार से अधिक इथियोपियाई यहूदियों को सूडान के रास्ते तस्करी करके इसराइल पहुंचाया.

इसके लिए मोसान ने एक फर्ज़ी डाइविंग रिजॉर्ट तक बनाया, जिससे किसी को शक न हो.

सूडान दरअसल अरब लीग का दुश्मन देश था. इसलिए गुपचुप तरीके से काम करते हुए देश के लाल सागर तट पर मोसाद एजेंटों ने एक रिजॉर्ट बनाया और इसका इस्तेमाल अपने बेस के तौर पर किया.

दिन में ये एजेंट होटल के स्टाफ़ के तौर पर रहते थे और रात में ये पड़ोसी देश इथियोपिया से चलकर आए यहूदियों को हवा या समुद्री मार्ग से अवैध तरीके से इसराइल भेजते थे.

ये अभियान कम से कम पाँच सालों तक चला और जब तक इससे पर्दा उठता, तब तक मोसाद के एजेंट वहां से बचकर जा चुके थे.

म्यूनिख़ ओलंपिक में हुए अपहरणों का बदला image Getty Images फ़लस्तीनी बंदूकधारियों ने 1972 में इसराइली ओलंपिक दल के 11 सदस्यों की हत्या की थी

वर्ष 1972 में फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट 'ब्लैक सेप्टेंबर' ने म्यूनिख़ ओलंपिक में गए इसराइली ओलंपिक टीम के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी और नौ अन्य को अगवा कर लिया था.

लेकिन बाद में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए उस वक्त के पश्चिमी जर्मन पुलिस का अभियान नाकाम रहा और इन सभी लोगों की भी हत्या कर दी गई.

हालांकि, इसके बाद मोसाद ने महमूद हमशारी समेत कई फ़लस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (पीएलओ) के सदस्यों को निशाना बनाया.

हमशारी के पेरिस स्थित घर में लगे फ़ोन में एक विस्फोटक उपकरण लगाया गया और इसी में धमाके से उनकी मौत हुई.

याह्या अय्याश के फ़ोन में विस्फ़ोटक लगाकर हत्या image EPA याह्या अय्याश की तस्वीरें फ़लस्तीन के समर्थन वाले पोस्टरों पर अक्सर दिखा करती थीं

साल 1996 में भी एक ऐसे ही अभियान के तहत हमास के एक प्रमुख बम बनाने वाले याह्या अय्याश की मोटोरोला अल्फ़ा मोबाइल फ़ोन में 50 ग्राम विस्फ़ोटक भरकर हत्या की गई थी.

अय्याश हमास की सैन्य इकाई के एक अहम नेता थे. उन्हें इसराइली ठिकानों पर मुश्किल हमलों को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले बम बनाने के लिए जाना जाता था.

इसी वजह से वह इसराइली सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर भी आए और इसराइल में मोस्ट वॉन्टेड बने.

साल 2019 के आख़िरी महीनों में इसराइल ने इस हत्याकांड से जुड़ी जानकारियों को सार्वजनिक करने पर रोक को हताया और इसराइल के चैनल 13 टीवी ने अय्याश की अपने पिता को की आख़िरी फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग प्रसारित की.

हमशारी और अय्याश दोनों की हत्याएं टार्गेट किलिंग के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लंबे इतिहास को दिखाती हैं.

महमूद अल-मबहूह: गला घोंटा गया image Getty Images महमूद अल-मबहूह को पहले बिजली के झटके दिए गए और फिर गला दबाया गया

साल 2010 में हमास के सीनियर मिलिट्री लीडर महमूद अल-मबहूह की दुबई के होटल में हत्या की गई.

शुरुआत में लगा कि उनकी मौत प्राकृतिक है लेकिन कई फुटेज खंगालने के बाद आख़िर में दुबई पुलिस ने हत्या करने वाली टीम का पता लगा लिया.

पुलिस ने बाद में ये बताया कि अल-मबहूह को बिजली के झटके दिए गए और फिर उनका गला घोंटा गया.

शक की सूई मोसाद पर गई, जिसके बाद संयुक्त राज्य अमीरात के साथ कूटनीतिक तनाव बढ़ा.

इसराइली राजनयिकों ने दावा किया कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो इस हमले में मोसाद की भूमिका की पुष्टि करता हो.

हालांकि, उन्होंने इन हमलों में भूमिका होने के दावों को ख़ारिज भी नहीं किया, जो कि आमतौर पर इसराइल की नीति के अनुरूप ही है.

इसराइल ऐसे मामलों में हमेशा 'अस्पष्टता' बनाकर रखता है.

ऑपरेशन जिनमें असफल रहा मोसाद image Getty Images ख़ालिद मिशाल 1996 से लेकर 2017 तक हमास के पॉलिटिकल लीडर रहे

बहुत सारे सफ़ल अभियानों के बावजूद मोसाद को कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ा है.

इन्हीं में से एक ऑपरेशन 1997 में ख़ालिद मिशाल की हत्या करने का प्रयास था.

इस घटना से एक कूटनयिक संकट पैदा हो गया था. ख़ालिद मिशाल हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख थे और उन्हें जॉर्डन में ज़हर देकर मारने का प्रयास किया गया था.

ये मिशन असफल रहा क्योंकि ज़हर देने वाले इसराइली एजेंट पकड़ गए. इसके बाद इसराइल को मिशाल को दवा देकर बचाना पड़ा.

मोसाद के उस वक्त के प्रमुख डेनी यातोम खुद जॉर्डन गए है मिशाल को बचाने के लिए एंटीडोट दिया.

इस घटना ने जॉर्डन और इसराइल के बीच रिश्तों में बड़ी दरार पैदा कर दी थी.

हमास नेता महमूद अल-ज़हार image Getty Images महमूद अल-ज़हर मोसाद के मोस्ट वॉन्टेड हमास नेताओं में से थे

साल 2003 में इसराइल ने उन्हें मारने के लिए ग़ज़ा शहर के एक घर पर हवाई हमला किया था.

अल-ज़हार तो इस हमले में बच निकले लेकिन उनकी पत्नी और बेटे सहित कई लोग मारे गए.

हवाई हमले में अल-ज़हार का घर ज़मींदोज़ हो गया.

‘लावोन अफ़ेयर’ image Getty Images 1954 में मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्देल नासिर स्वेज़ नहर के राष्ट्रीयकरण का एलान करते हुए

साल 1954 मिस्र को इसराइल के ऑपरेशन सुज़ेना की भनक लग गई.

इस ऑपरेशन के तहत मिस्र में अमेरिकी और ब्रिटिश ठिकानों में बम लगाना था ताकि वो स्वेज़ नहर विवाद के लिए वहां से अपनी सेनाएं वापिस न हटाएं.

इस घटना को लावोन अफ़ेयर के नाम से जाना जाता है. ये नाम उस समय के इसराइली रक्षा मंत्री पिनहास लावोन के कारण इस ऑपेरशन को दिया गया था.

बताया जाता है कि ये सारा ऑपरेशन उन्हीं की योजना थी.

इसके अलावा मोसाद को गोपनीय जानकारियां जुटाने में भी कई बार असफलता मिली है.

योम किप्पुर की जंग image Getty Images इसराइली सैनिकों ने 1973 में हुए अरब इसराइली जंग के दौरान अक्टूबर 1973 में सुएज़ नहर पार की

साल 1973 में हुई इसराइल-अरब जंग में इसराइल सेना अक्तूबर 1973 में स्वेज़ नहर पार कर मिस्र पहुँची थी.

लेकिन पीछे से छह अक्तूबर 1973 को मिस्र और सीरिया ने अचानक इसराइल पर हमला बोल दिया ताकि वो सिनाई प्रायद्वीप और गोलान हाइट्स को अपने कब्ज़े में ले सकें.

ये हमला यहूदी त्योहार योम किप्पुर के दिन हुआ था. और इसराइल को इस हमले की योजना के बारे में पहले से कोई इंटेलिजेंस नहीं थी.

अचानक एक तरफ़ से मिस्र और दूसरी तरफ़ से सीरिया ने इसराइल पर बोल दिया और जंग के दो फ़्रंट खुल गए.

मिस्र की सेना ने स्वेज़ नहर पार की और सीरिया की सेना गोलान हाइट्स के रास्ते इसराइल में दाख़िल हो गई.

इस जंग में सोवियत यूनियन ने सीरिया और मिस्र की मदद की और अमेरिका ने इसराइल की सहायता की.

इसराइल ने दोनों देश की सेना हरा दिया और 25 अक्तूबर को ये युद्ध ख़त्म हो गया. इससे ठीक चार दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पारित हुआ था जिसमें युद्ध रोकने का आह्वान किया गया था.

सात अक्तूबर 2023 के हमले image AFP हमास ने इसराइल पर बीती सात अक्टूबर को अचानक बड़ा हमला किया जिसके बाद से ग़ज़ा में इसराइली हमले जारी हैं

योम किप्पुर युद्ध के लगभग 50 साल बाद एक बार फिर इसराइल को अचानक हुए हमलों ने चौंका दिया.

7 अक्तूबर 2023 को ग़ज़ा बॉर्डर को मार करते हुए हमास ने इसराइल पर हमला किया और कम से कम 1200 लोग मारे गए. इसके अलावा उस दिन करीब 251 लोगों को हमास के लड़ाके ग़ज़ा में बतौर होस्टेज उठाकर ले गए.

इस हमले की पूर्व जानकारी न होने में मोसाद की विफलता को एक बड़ी चूक माना गया. कुछ जानकारों ने इसे इसराइल हमास से निपटने की नीति में इसे एक कमज़ोरी के तौर पर देखा गया.

हमास के हमले के जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हमला कर दिया. इसराइली हमले में अब तक 40,000 से अधिक मौते हो चुकी हैं. ग़ज़ा के हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में अधिकतर आम लोग हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now