Next Story
Newszop

मीनाक्षी जैन से लेकर सदानंदन मास्टर तक, कौन हैं ये चार लोग जिन्हें राज्यसभा भेजा गया

Send Push
FB/SADANANDAN MASTER सदानंदन मास्टर और मीनाक्षी जैन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है. गृह मंत्रालय के नोटिफ़िकेशन में बताया गया है कि उज्ज्वल देवराज निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्ष वर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.

उज्ज्वल देवराज निकम ने बीजेपी के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. वहीं, हर्ष वर्धन श्रृंगला विदेश सचिव रह चुके हैं.

गृह मंत्रालय ने कहा है राष्ट्रपति ने, नामित सदस्यों के रिटायरमेंट के कारण खाली हुए पदों को भरने के लिए राज्यसभा में इन चारों को नामित किया है.

इन चारों व्यक्तियों को राज्यसभा में राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 80 (3) के तहत मनोनीत किया गया है, जो उन व्यक्तियों के लिए होता है जिन्होंने साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हो.

image Getty Images उज्जवल निकम बीजेपी के टिकट पर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं उज्जवल निकम: वकील से बीजेपी नेता तक

मूल रूप से महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले के रहने वाले उज्ज्वल निकम सीनियर एडवोकेट के रूप में जाने जाते हैं.

उज्ज्वल निकम को क़रीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुरेश वैद्य बीबीसी मराठी से कहते हैं, "उन्होंने जलगांव ज़िला अदालत में वक़ील के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. बाद में उन्होंने उसी अदालत में सरकारी वकील के तौर पर काम किया."

सरकारी वकील के रूप में उनका करियर 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले से पूरी तरह बदल गया. 13 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. पुलिस ने बम धमाकों के सिलसिले में अंडरवर्ल्ड से जुड़े दाऊद इब्राहिम के 100 से ज़्यादा साथियों को गिरफ़्तार किया था.

सुरेश वैद्य ने कहा, "तत्कालीन सरकार ने निकम को मुंबई बम विस्फोट मामले के लिए विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया था."

मुंबई विस्फोट मामले में 123 अभियुक्तों में से 100 को दोषी पाया गया, जबकि 12 को विशेष टाडा अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई. इस दौरान हमले की आशंका के चलते उज्ज्वल निकम को सरकार की तरफ से ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी गई थी.

उज्ज्वल निकम ने पहले महाराष्ट्र सरकार और फिर सीबीआई के लिए वकील के रूप में काम किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "उज्ज्वल निकम की क़ानून और संविधान के प्रति निष्ठा एक मिसाल है. वह न सिर्फ़ एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि अहम मामलों में न्याय दिलाने की दिशा में सबसे आगे रहे हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने हमेशा संविधानिक मूल्यों को मज़बूत करने और आम लोगों को सम्मान के साथ न्याय दिलाने के लिए काम किया. यह खुशी की बात है कि भारत की राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है. संसद में उनके नए सफर के लिए मेरी शुभकामनाएं."

कुछ अहम मामले जिनमें उज्ज्वल निकम ने पैरवी की -

  • 1993 मुंबई विस्फोट
  • गुलशन कुमार की हत्या
  • खैरलांजी नरसंहार
  • अंजनाबाई गावित हत्या मामला
  • 2008 मुंबई हमले
  • प्रमोद महाजन की हत्या मामला

निकम को 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

image Getty Images हर्ष वर्धन श्रृंगला हर्ष वर्धन श्रृंगला कौन हैं?

भारत के पूर्व विदेश सचिव और वरिष्ठ राजनयिक हर्ष वर्धन श्रृंगला देश की विदेश नीति और कूटनीति के अहम चेहरों में गिने जाते हैं.

1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफ़एस) अधिकारी हर्ष श्रृंगला क़रीब चार दशक तक अलग-अलग पदों पर रहे हैं.

उन्होंने अमेरिका, थाईलैंड और बांग्लादेश जैसे देशों में भारत के राजदूत या उच्चायुक्त के तौर पर काम किया. जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक वे भारत के 33वें विदेश सचिव रहे.

इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी, भारत-चीन सीमा तनाव और अफ़ग़ानिस्तान संकट जैसे अहम अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भारत की रणनीति का नेतृत्व किया.

विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्रृंगला को भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया. उनकी अगुवाई में भारत ने 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया.

मनोनीत किए जाने के बाद पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में उनके योगदान की तारीफ़ की है.

हर्ष श्रृंगला का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफ़ंस कॉलेज से पढ़ाई की. वे कई भाषाओं में पारंगत हैं, जिनमें अंग्रेज़ी, हिंदी, फ्रेंच, वियतनामी, नेपाली, बंगाली और सिक्किम की स्थानीय भाषा शामिल हैं.

image X/MEENAKSHI JAIN मीनाक्षी जैन को 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था मीनाक्षी जैन

डॉ. मीनाक्षी जैन दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में इतिहास पढ़ाती थीं. उन्हें भारतीय इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक विषयों पर आधारित लेखन और शोध के लिए जाना जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. मीनाक्षी जैन को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, "यह बहुत ख़ुशी की बात है कि डॉ. मीनाक्षी जैन को राष्ट्रपति जी ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. वे एक विद्वान, शोधकर्ता और इतिहासकार के रूप में जानी जाती हैं. शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति शास्त्र के क्षेत्र में उनके काम ने अकादमिक चर्चा को समृद्ध किया है."

डॉ. जैन की प्रमुख क़िताबें हैं- सती: एवैंजेलिकल्स, बैपटिस्ट मिशनरीज़ एंड द चेंजिंग कोलोनियल डिस्कोर्स, रामा एंड अयोध्या, पैरलल पाथवेज़ और द फ़्लाइट ऑफ़ डिएटीज़ एंड रीबर्थ ऑफ़ टेम्पल्स.

दिसंबर 2014 में, उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ़ हिस्टोरिकल रिसर्च के सदस्य के रूप में नामित किया गया था. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

image FB/SADANANDAN MASTER सदानंदन मास्टर एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं सी. सदानंदन मास्टर

बीजेपी नेता सी. सदानंदन मास्टर केरल के कन्नूर ज़िले में दो दशक पहले हुई राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों में से एक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदानंदन मास्टर के बारे में एक्स पर लिखा, "सी. सदानंदन मास्टर का जीवन साहस और अन्याय के आगे न झुकने की मिसाल है. हिंसा और धमकियों के बावजूद उनका राष्ट्र निर्माण का संकल्प नहीं टूटा. शिक्षक और समाजसेवी के रूप में उनका योगदान सराहनीय है. वे युवाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद समर्पित हैं. राज्यसभा में नामांकन के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं."

सदानंदन मास्टर एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं, जिन्हें हाल ही में केरल भाजपा का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है. उनके परिवार की पृष्ठभूमि कम्युनिस्ट विचारधारा की थी लेकिन वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ज़रिए आरएसएस से जुड़े.

25 जनवरी 1994 को कन्नूर में अपने घर के पास सदानंदन मास्टर पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए थे. उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से बी.कॉम और कालीकट विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्री ली है. पढ़ाने के साथ-साथ वे केरल में नेशनल टीचर्स यूनियन के उपाध्यक्ष भी बने.

2016 और 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें कुथुपरम्बा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया- यह वही इलाक़ा है जहां 1990 के दशक में कई राजनीतिक हत्याएं हुई थीं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

image
Loving Newspoint? Download the app now