प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी माले पहुंचे, जहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए। उनके साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी पौधरोपण किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने माले में नवनिर्मित रक्षा मंत्रालय भवन, धोशिमेना भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाई गई थी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं। हम सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। माले में राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने पौधे लगाए, जिससे मालदीव सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल और 50 लाख वृक्षारोपण के संकल्प को बल मिला।
वहीं, राष्ट्रपति मुइज्जू COP33 के मेजबान के रूप में भारत के प्रति मालदीव का समर्थन व्यक्त किया तथा सफल एवं प्रभावशाली परिणाम की दिशा में वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व करने की भारत की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मालदीव, COP33 के मेज़बान के रूप में भारत को अपना पूर्ण समर्थन देगा। हम सफल और प्रभावशाली परिणामों की दिशा में वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व करने की भारत की क्षमता को पूरे विश्वास के साथ स्वीकार करते हैं। हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध लंबे समय से मालदीव और भारत के बीच संबंधों की नींव रहे हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को माले में नवनिर्मित रक्षा मंत्रालय भवन, धोशिमेना भवन का भी संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान भारत के पीएम मोदी जब माले में नवनिर्मित मालदीव रक्षा मंत्रालय के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहां उपस्थित लोग पीएम मोदी के स्वागत में ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे थे।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन किया। यह भारत-मालदीव के मजबूत सहयोग का एक और उदाहरण है। पीएम मोदी राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ रक्षा मंत्रालय भवन पहुंचे, मालदीव के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी, पीएम मोदी के पहुंचते हीं वहां मौजूद भीड़ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगती है। जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर आते हैं, तो उन्हें देखकर लोग बेहद खुश हो जाते हैं।
वहीं पीएम मोदी भी अपनी गाड़ी से जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई थी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हुई। प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इससे पहले एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है, मालदीव भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और महासागर विजन दोनों में एक अहम स्थान रखता है।
भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है। आपदा हो या माहामारी, भारत हमेशा फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर साथ खड़ा रहा है। एसेंशियल कमोडिटी उपलब्ध कराने की बात हो या कोविड के बाद अर्थव्यवस्था को संभालना, भारत ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है। हमारे लिए दोस्ती हमेशा पहले स्थान पर है।” पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे हैं। जहां माले के वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने खुद अपनी पूरी कैबिनेट के साथ उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया।
Read More
- मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि; राष्ट्रपति मुइज्जू ने किया स्वागत
- जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन और हथियार सौदा करने के लिए ट्रंप का जताया आभार
- ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें, रात में बमबारी, अमेरिका भेजेगा यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल
- कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, जवाबी कार्रवाई पर टैरिफ में वृद्धि की चेतावनी भी दी
- ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, राष्ट्रपति लूला बोले-दख्ल अंदाजी स्वीकार नहीं, मिलेगा जवाब
You may also like
दो दिन सेˈ भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
जयपुर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
हरदाेई में आरओ और एआरओ की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ करार किया
देवास: इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत