Next Story
Newszop

दोहरे हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग बनी मौत की वजह

Send Push

रायगढ़, 17 अप्रैल (हि.स.)। पुसौर थाना पुलिस ने दाेहरे अंधे कत्ल की गुत्थी को मात्र 48 घंटों में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा किया है। संवरा पारा में हुई मां-बेटी की हत्याराेपित काे पुलिस ने गिरफ्तार कर आज गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना के बाद से पुलिस की मुस्तैदी और तेज कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपित को गिरफ्तार किया, बल्कि पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को तकनीकी और वैज्ञानिक जांच से जोड़कर अदालत के लिए मजबूत सबूत भी जुटा लिए है।

एसपी रायगढ़ दिव्यांग पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा (50 वर्ष) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 वर्ष) का शव मिला था। सूचना मिलते ही एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी पुसौर, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। जांच को कई टीमों में बांटते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम शुरू किया गया।

घटना के संबंध में थाना पुसौर में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच शुरू हुई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और संदेह की कड़ी मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ (20 वर्ष) तक पहुंची। पूछताछ में शुभम ने न केवल अपना अपराध स्वीकारा बल्कि हत्या की पूरी योजना और क्रियान्वयन का चौंकाने वाला विवरण भी दिया।

आरोपित शुभम सेठ ने बताया कि व पूर्ण‍िमा से प्रेम करता था। कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे के साथ घर से निकला, छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव में जागी मां उर्मिला पर लकड़ी का खुरा और क्रिकेट के बैट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंट से ढंककर छिपा दिया और कमरे, सीढ़ी पर लगे खून को पानी से साफ कर खुद जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया।

पुलिस ने आरोपित के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरा, बैट और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। आरोपित शुभम सेठ (20 साल) निवासी बिरसामुंडा चौक, मुडीताल, पुसौर को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now