IPL
Next Story
Newszop

35 साल के टिम साउदी ने भरी उड़ान, हवा में उड़कर लपका फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO

Send Push
Tim Southee Flying Catch: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन 35 वर्षीय टीम साउदी (Tim Southee) ने एक फ्लाइंग कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाई। टिम साउदी ने पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। टिम साउदी का ये कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी और न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाज़ी पर विल ओरौर्के थे। यहां 23 साल के यंग गन बॉलर ने पथुम निसांका को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर बॉल पिच करवाकर उन्हें इनस्विंग करवाया। विल ओरौर्के की ये बॉल काफी तेज थी जिस वजह से पथुम निसांका इसे संभाल ही नहीं पाए। ये बॉल सीधा बल्लेबाज़ के बैट के किनारे से टकराई जिसके बाद वो स्लिप पर खड़े टिम साउदी की तरफ गई। यहां 35 साल के कीवी खिलाड़ी ने बॉल को हवा में देख अपनी दाई और कूद लगाई और एक हाथ से हवा में ही गेंद को लपक लिया। जब उन्होंने ये कैच पकड़ा तब वो एक समय पूरी तरह हवा में थे यही वजह है फैंस को साउदी का ये कैच काफी पसंद आ रहा है। WHAT A CATCH BY 35-YEAR-OLD TIM SOUTHEE. - One of the best in 2024...!!!! pic.twitter.com/RVM4l1xHC6 — Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024 Also Read: Funding To Save Test Cricketआपको बता दें कि इस मुकाबले में पथुम निसांका अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर पाए। वो पहली इनिंग में 27 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान दोनों ही बार उनका विकेट विल ओरौर्के ने ही झटका। ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग में 305 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली इनिंग में 340 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। गौरतलब है कि श्रीलंका अपनी दूसरी इनिंग में खबरे लिखे जाने तक 121 रन बनाकर एक विकेट खो चुकी है। मौजूदा समय में वो न्यूजीलैंड से 86 रन आगे है।
Loving Newspoint? Download the app now