
Sunil Narine Record: वेस्टइंडीज के महान स्पिन गेंदबाज़ सुनील नारायण (Sunil Narine) मौजूदा समय में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) टीम के लिए खेल रहे हैं। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के दौरान वो अपनी टीम के बचे हुए मुकाबलों में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर टी20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि अब तक दुनिया के सिर्फ दो ही खिलाड़ी बना पाए हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सुनील नारायण टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग खेलकर अब तक 563 टी20 मैचों में 595 विकेट चटकाए हैं।
यहां से अब अगर सुनील नारायण CPL 2025 के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बचे हुए मुकाबलों में सिर्फ 5 विकेट और चटकाते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लेंगे और इस फॉर्मेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि मौजूदा समय में सिर्फ राशिद खान और ड्वेन ब्रावो ही वो दो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 600 या उससे ज्याद विकेट चटकाए हैं। राशिद खान के नाम 490 टी20 मैचों में 666 विकेट दर्ज हैं और ड्वेन ब्रावो ने 582 टी20 मैचों में 631 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
राशिद खान - 490 मैचों में 666 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 582 मैचों में 631 विकेट
सुनील नारायण - 563 मैचों में 595 विकेट
इमरान ताहिर - 440 मैचों में 561 विकेट
शाकिब अल हसन - 460 मैचों में 503 विकेट
आंद्रे रसेल - 570 मैचों में 494 विकेट
ये भी जान लीजिए कि CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स के साथ शनिवार, 13 सितंबर को खेलने वाली है। इसके अलावा वो पॉइंट्स टेबल पर 9 मैचों में 6 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है और ऐसा करते हुए उन्होंने टॉप-4 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। कुल मिलाकर सुनील नारायण के पास CPL 2025 के दौरान ही अपने 600 टी20 विकेट करने का सुनहरा मौका है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, सुनील नारायण, नाथन एडवर्ड्स, टेरेंस हिंड्स, उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, अली खान, जोशुआ दा सिल्वा, मैककेनी क्लार्क।
You may also like
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा और नए रोजगार सृजित होंगे: जफर इस्लाम
सीएम योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, कहा- प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है यूपीआईटीएस
इस वजह से` लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
चीन के नक्शेकदम पर US को चलाना चाहती हैं ट्रंप की पत्नी मेलानिया, स्कूल एजुकेशन में बड़े बदलाव की बात की
SCO के बाद अब BRICS सम्मेलन... अमेरिकी टैरिफ की जड़ें खोदने में जुटे भारत के दोस्त, ट्रंप की हेकड़ी होगी गुम