IPL 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव हुए हैं। टीम के सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो इस सीज़न पहली बार खेलते नज़र आएंगे। वह अब तक चोट की वजह से बाहर थे। उनके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है, जो पिछले मैच में घुटने की हल्की चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
प्लेइंग इलेवन (Playing XI): मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नामन धीयर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
MI vs RCB में दोनों टीमों के इंपैक्ट सब प्लेयर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंपैक्ट सब: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और राज बावा
टीमों का प्रदर्शन अब तक: मुंबई इंडियंस इस सीज़न में अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे केवल एक में जीत मिली है। टीम को बाकी तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 1 में हार।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
IPL इतिहास में MI और RCB के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर ने 14 मैच जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो RCB ने 3-2 से बढ़त बनाई हुई है। खास बात यह है कि वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई का पलड़ा भारी है, जहां उन्होंने RCB को 8 बार हराया है, जबकि RCB केवल 3 मैच जीत पाई है। RCB ने वानखेड़े पर आखिरी बार 2015 में जीत दर्ज की थी।You may also like
इधर दूल्हे को कराया इंतजार. उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड ⁃⁃
दुल्हन को काला दूल्हा नहीं था पसंद इसलिए कर दिया ऐसा कांड की पूरा इलाका रह गया सन्न ⁃⁃
हैदराबाद में गर्भवती पत्नी की हत्या: युवक ने शक के चलते लिया खौफनाक कदम
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म, बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धू-धूकर जल उठी लड़की ⁃⁃
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, महिलाएं भी शामिल