
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास रविवार (4 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
वरुण ने आईपीएल में अभी तक 81 मैच की 80 पारियों में 96 विकेट लिए हैं। वह अगर चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राशिद खान और अमित मिश्रा के नाम है, जिन्होंने 83 मैच में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज
कागिसो रबाडा- 64 मैच
लसिथ मलिंगा- 70 मैच
भुवनेश्वर कुमार- 81 मैच
राशिद खान- 83 मैच,
अमित मिश्रा- 83 मैच
आशीष नेहरा- 83 मैच
युजवेंद्र चहल- 84 मैच
मौजूदा सीजन में अभी तक वरुण का प्रदर्शन अच्छा रहा है औऱ उन्होंने 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।
You may also like
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी 〥
नालंदा में अनुठा प्रयास गुड़, गोबर और मट्ठा से तैयार कर दी प्राकृतिक खाद
मजेदार जोक्स: तुम्हारी बातों में बहुत मज़ा
सर्दियों में संजीवनी है इन 3 चीज़ों का मिश्रण ,आपको कोई रोग नही होने देगा आज़माकर देख ले; 〥
यहाँ महिला बेच रही है अपना दूध, बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च. ऐसे करती है दूध तैयार; 〥