India A vs South Africa A: बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए का दिलचस्प पल देखने को मिला। मैच के दौरान जब उप-कप्तान साई सुदर्शन से एक आसान कैच छूट गया, तो पंत ने उन्हें नाराज़ होने की बजाय एक अलग ही अंदाज़ में हौसला दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में चोट के चलते लंबे समय बाद मैदान में वापसी कर रहे ऋषभ पंत और साई सुदर्शन के बीच मैदान पर एक मज़ेदार पल देखने को मिला। दरअसल, साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी के 46वें ओवर में तनुष कोटियन की गेंद पर जॉर्डन हर्मन का शॉट साई सुदर्शन के पास आया। गेंद नीची रही और सुदर्शन ने एक हाथ से उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैच हाथ से छूट गया। कैच छोड़ने के बाद सुदर्शन खुद से काफी निराश दिखे, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने माहौल हल्का करने में देर नहीं की। वो तुरंत सुदर्शन के पास पहुंचे और उनके पीठ पर चढ़कर कुछ मज़ेदार बातें कही और चियर अप किया। पंत का ये हंसाने वाला अंदाज़ मैदान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। VIDEO: What tf he is doing https://t.co/xIiiWeUS0z pic.twitter.com/Wm6S72ZxX3 mdash (twitfrenzy) October 30, 2025 गौर करने वाली बात ये रही कि इस ड्रॉप कैच का नुकसान टीम इंडिया को नहीं हुआ। जॉर्डन हर्मन उस समय 68 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कुछ ही देर बाद तनुष कोटियन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 140 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की स्थिति की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ए ने 9 विकेट पर 299 रन बना लिए थे। इंडिया ए के लिए तनुष कोटियन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि मानव सुथार ने 2 और खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरुनुर बराड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना




