India vs England 2nd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार (3 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा के टेस्ट करियर का यह 23वां अर्धशतक है और इस सीरीज में पहला। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। भारत के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट मैचों में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका SENA टेस्ट में नंबर 7 या उससे ज्यादा करते हुए 37 पारी में आठवां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने महान कपिल देव की बराबरी की,जिन्होंने 50 पारियों में आठ पचास प्लस स्कोर बनाए । पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में दस पचास प्लस स्कोर बनाए। बता दें कि एजबेस्टन स्टेडियम में यह उनका दूसरा पचास प्लस स्कोर है। उन्होने साल 2022 में इस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह उनका सातवां अर्धशतक और भारत के बाहर 11वां अर्धशतक है। Most 50+ Scores by Indian in SENA Tests (While batting at No.7 or lower) 10 - MS Dhoni (52 Inns) 8* - Ravindra Jadeja (37 Inns) 8 - Kapil Dev (50 Inns) pic.twitter.com/DSmEEFZyGu — All Cricket Records (@Cric_records45) July 3, 2025 इससे पहले लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा का बल्ला ज्यादा नहीं चला था। उन्होंने क्रमश: 11 रन और नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो टीम थोड़ी मुश्किल में थी। भारतीय टीम ने 211 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए थे, इसके बाद जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाला।
You may also like
टेक्सास के विश्वविद्यालयों में सस्ता एजुकेशन चाहिए तो घर खरीद लो! एक नियम के कारण अमीर उठा रहे फायदा
Jamie Smith ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ 80 गेंदों में शतक जमाकर तोड़ा कपिल देव का 42 साल पुराना रिकॉर्ड
दुष्कर्म के बाद नाबालिग की आंख फोड़ देने के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा
मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा
पानीपत पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा