अगली ख़बर
Newszop

IND-W vs AU-W: रनिंग में हुई गड़बड़, हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर ही हरलीन को सुनाई दो बातें

Send Push
image

India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक पल ऐसा आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा। रन लेने के दौरान हरलीन देओल के साथ हुई गलतफहमी ने उन्हेंमुश्किल में डाल दिया था। हालांकि हरमनप्रीत रनआउट से बच गईं, लेकिन हरलीन को उन्होंने वहीं मैदान पर डांट सुना दी।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन एक रनिंग मिक्सअप ने सबका ध्यान खींच लिया।

35वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शुट्ट की गेंद पर हरमनप्रीत ने शॉट खेला और तेजी से रन के लिए दौड़ीं। हालांकि हरलीन देओल क्रीज़ से नहीं निकलीं और बीच पिच पर दोनों के बीच गलतफहमी हो गई। हरमनप्रीत को रनआउट से बचने के लिए डाइव लगानी पड़ी और वे किसी तरह क्रीज़ में पहुंचीं। इसके बाद कप्तान का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुस्से में हरलीन को कुछ कहा।

Harmanpreet Kaur is not happy with Harleen Deol for missing out on a run. CricketTwitter INDvAUS CWC25 pic.twitter.com/dA7w3rxUx0

Female Cricket (imfemalecricket) October 12, 2025

हरमनप्रीत का यह गुस्सा यहीं नहीं थमा। अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया और फिर भी हरलीन को अपनी गलती याद दिलाई। ओवर खत्म होते-होते माहौल थोड़ा ठंडा हुआ और कप्तान ने हरलीन के कंधे पर हाथ रखकर बात खत्म की।

हालांकि हरमनप्रीत ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाई और17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हरलीन देओल ने 38 रन जोड़े। इससे पहले ओपनर स्मृति मंधाना (80 रन) और प्रतिका रावल (75 रन) की शानदार साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। जिसके चलतेभारत ने 48.5 ओवर में सिमटने के बावजूद330रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी मेंएन्नाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलिनेक्स को 3 सफलताएं मिलीं।

इस मैच के लिए टीमें भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें