नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। डोप टेस्ट में कोकीन से जुड़े पदार्थ बेंज़ॉयलेक्गोनाइन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर 3 महीने का बैन लगाया गया है। ये मामला मई 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान सामने आया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज विवियन किंगमा को डोपिंग नियम तोड़ने के चलते क्रिकेट से 3 महीने के लिए बैन कर दिया है। दरअसल, 12 मई 2025 को यूएई के खिलाफ खेले गए ICC वर्ल्ड कप लीग-2 मैच के दौरान किंग्मा का डोप टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में उनके शरीर में बेंज़ॉयलेक्गोनाइन नामक कोकीन मेटाबोलाइट पाया गया। ICC ने साफ किया है कि किंग्मा ने एंटी-डोपिंग कोड का उल्लंघन किया है, जो सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाओं पर ही नहीं बल्कि रिक्रिएशनल ड्रग्स पर भी लागू होता है। इस कारण उनके 12 मई के मैच और उसके बाद खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड भी अमान्य कर दिया गया है। 30 साल के इस गेंदबाज ने खुद अपना अपराध कबूल किया और बैन स्वीकार कर लिया है। ICC के नियमों के अनुसार, अगर वह इस दौरान किसी मान्यता प्राप्त ट्रीटमेंट प्रोग्राम को पूरा करते हैं तो उनका बैन 3 महीने से घटकर एक महीने का हो सकता है। विवियन किंगमा ने अब तक नीदरलैंड्स के लिए 30 वनडे में 40 विकेट और 26 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट झटके हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन पर कार्रवाई हुई हो। साल 2022 में भी उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में बॉल टेंपरिंग करते पकड़ा गया था, जिसके चलते 4 मैचों का बैन झेलना पड़ा था। Also Read: LIVE Cricket Score गौरतलब है कि पिछले 12 महीनों में यह तीसरा मौका है जब किसी इंटरनेशनल गेंदबाज को रिक्रिएशनल ड्रग्स के इस्तेमाल के चलते बैन झेलना पड़ा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के डग ब्रैसवेल पर भी ऐसे ही बैन लगे थे।
You may also like
Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान के AK-47 सेलिब्रेशन पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो समय ले वास्तु दोष के हैं सब काम....
इन 7 रोगों को चुटकी में` छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा, हमने लेकिन उनका कर्म देखकर मारा: राजनाथ सिंह!
'अब तो करणी सेना को बुलाना ही पड़ेगा...' भरतपुर विवाद के बाद अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से राजस्थान में तनाव, जाने क्या है पूरा मामला ??