Next Story
Newszop

'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल से मांगी माफी

Send Push
image

पीएसएल(PSL) 2025 के दौरान हुए एक विवाद पर बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन(Rishad Hossain) ने इंग्लैंड के टॉम करन(Tom Curran) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल(Daryl Mitchell) से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने माना कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे साथी खिलाड़ियों की छवि को नुकसान हुआ।

Loving Newspoint? Download the app now