Next Story
Newszop

राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video

Send Push
image

गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में गुजरात के स्टार खिलाड़ी राशिद खान गेंद औऱ बल्ले से कोई कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से दिल जीत लिया।

राशिद ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड का शानदार कैच लपका।

पारी का पांचवा ओवर करने आए प्रसिद्ध कृष्णा की तीसरी गेंद पर हेड ने पुल शॉट खेला, राशिद ने डीप मिडविकेट एरिया में बाउंड्री पर दायीं ओर दौड़ लगाई और अंत में आगे की ओर स्लाइड करते हुए दोनों हाथों से हैरतअंगेज कैच लपका।

हालांकि इस मुकाबले में राशिद गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ बिना कोई विकेट लिए 50 रन दिए औऱ बल्लेबाजी में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

An unbelievable catch!

Loving Newspoint? Download the app now