ICC Women's Cricket World Cup Trivia: महिला 50 ओवर वर्ल्ड कप का 13वां आयोजन (1973 में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी) 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेल रहे हैं। 8 टीम के इस टूर्नामेंट के लिए मैच भारत और श्रीलंका में हैं। यह ऐसा आखिरी वर्ल्ड कप है जब टूर्नामेंट 8 टीम के साथ खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2029 से इसमें 10 टीम 48 मैच खेलेंगी (2025 तक 8 टीम और 31 मैच की तुलना में)। 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां वर्ल्ड कप टाइटल जीता और इसी के साथ, आईसीसी महिला चैंपियनशिप में टॉप पर थे। इस वर्ल्ड कप की टॉप 6 टीम ने इस साल के वर्ल्ड कप के लिए सीधे ही क्वालीफाई कर लिया। इस तरह से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भी मेजबान भारत के साथ-साथ टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली। बची दो टीम का फैसला इस साल की शुरुआत में खेले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर से हुआ। यहां पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टॉप 2 टीम की बदौलत वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की। विश्वास कीजिए, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन तो 1973 में पुरुष वर्ल्ड कप से भी पहले शुरू हो गया था। इंग्लैंड ने उस 7 टीम के वर्ल्ड कप की मेजबानी की और इसमें उनके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यंग इंग्लैंड और इंटरनेशनल इलेवन टीम ने हिस्सा लिया। कुछ ख़ास फैक्ट: सबसे कामयाब टीम: ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम, 7 बार वर्ल्ड कप जीता है, जो पुरुष या महिला, सभी वर्ल्ड कप में एक रिकॉर्ड है। पिछले चैंपियन भी वही हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम, अब 37 साल में महिला 50 ओवर वर्ल्ड कप टाइटल का बचाव करने वाली पहली टीम बनने की कोशिश करेगी। पहले मेजबान इंग्लैंड: 4 बार वर्ल्ड कप जीता है। इसके अतिरिक्त विजेता: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा न्यूज़ीलैंड ही अकेली ऐसी टीम है जिसने वर्ल्ड कप जीता है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, तीन ट्रॉफी विजेता ही संयोग से ऐसी 3 टीम हैं जिन्होंने पिछले सभी 12 वर्ल्ड कप आयोजन में हिस्सा लिया है और अब अपना 13वां वर्ल्ड कप खेल रही हैं। भारत का प्रतिनिधित्व: उपरोक्त 3 टीम के अलावा, सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम भारत है। वे अब तक सिर्फ दो टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं- 1973 में इंग्लैंड में सबसे पहले वर्ल्ड कप में और 1988 में ऑस्ट्रेलिया में हुए चौथे वर्ल्ड कप में। अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाली आख़िरी टीम: 2022 में बांग्लादेश के डेब्यू के बाद से कोई और नई टीम नहीं खेली हैं और वे भी 25 साल में वर्ल्ड कप में आई पहली टीम थे। ख़ास टीम जो इस बार नहीं खेल रही: हालांकि वेस्टइंडीज ने क्वालीफायर में थाईलैंड के विरुद्ध अपने आख़िरी मैच में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 10.44 का रन रेट दर्ज किया (महिला वनडे में सबसे ज्यादा), तब भी बांग्लादेश के नेट रन रेट से आगे न निकल पाए। दो दशक से भी ज्यादा में वे पहली बार वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे। 1993 से पिछले वर्ल्ड कप तक हर आयोजन में खेले हैं। टीम रिकॉर्ड: 1. ऑस्ट्रेलिया (13 वर्ल्ड कप*) : विजेता 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 2. इंग्लैंड (13) : विजेता 1973, 1993, 2009 और 2017 3. न्यूजीलैंड (13) : विजेता 2000 4. भारत (11) : फाइनल 2005 और 2017 5. दक्षिण अफ्रीका (8) : सेमीफाइनल 2000 और 2017 6. श्रीलंका (7) : क्वार्टर-फाइनल 1997 और सुपर 8 2013 7. पाकिस्तान (6) : सुपर 6 2009 8. बांग्लादेश (2) : 2022 में डेब्यू *इस गिनती में 2025 वर्ल्ड कप शामिल है। मेजबान: अब तक खेले गए 12 वर्ल्ड कप 5 देशों में आयोजित किए गए हैं। भारत और इंग्लैंड ने तीन-तीन बार वर्ल्ड कप की मेजबानी की है। भारत इस वर्ल्ड कप के 4 आयोजन करने वाला पहला देश होगा। Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी के सपोर्ट में आया ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कप्तानी की लालच में बदला था कभी धर्म
छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 5 गिरफ्तार
आज का मिथुन राशिफल, 4 अक्टूबर 2025 : पुराने लेनदेन निपटाने होंगे खर्च पर कंट्रोल करें
बिहार: 5 लाख नौजवानों को हर महीने 1 हजार रुपये आज से, पीएम मोदी आज करेंगे तोहफों की बरसात