रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों मे5 42 रन बनाए।
विराट कोहली के 13000 टी-20 रन
विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए है। टी-20 फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज 13000 टी-20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 386 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। ट
एक दशक बाद जीत
दस साल बाद आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में कोई आईपीएल मुकाबला हराया है। इससे पहले 2015 में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 39 रन से जीत हासिल की थी।
भुवनेश्वर सबसे सफल तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके 184 विकेट हो गए हैं औऱ उन्होंने पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिनके नाम आईपीएल मे 183 विकेट दर्ज हैं। भुवनेश्वर इस टूर्नामेंट के इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं।
बोल्ट ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आऱसीबी के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवरों मे 57 रन दिए। यह बोल्ट के टी-20 करियर में खेले गए 251 मैचों में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा पहली बार आईपीएल में ऐसा हुआ है जब एक मैच में बोल्ट ने 50 से ज्यादा रन दिए हैं।
You may also like
Monsoon Update: IMD Issues Thunderstorm and Rain Alert Across 23 States, Including Uttar Pradesh and Bihar
35 साल तक इंजीनियर की नौकरी, सेवानिवृत्ति के बाद प्राकृतिक खेती से रचा नया अध्याय
यूपी से बिहार आ रहे बाइक सवार तस्करों ने अचानक पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग, स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा से शराब जब्त
Udaipur Power Outages Continue Amid Scorching Heat, Multiple Areas Affected on April 17
यूपी का मौसम 17 अप्रैल 2025: यूपी में भीषण गर्मी से मिलगी राहत, 18 से 20 अप्रैल के बीच झमाझम बारिश के आसार