Next Story
Newszop

फिर फ्लॉप हुए Karun Nair, एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग में Brydon Carse को गिफ्ट किया विकेट; देखें VIDEO

Send Push
image

Karun Nair Wicket Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर (Karun Nair) बुरी तरह फ्लॉप हुए। इस मुकाबले में उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने का मौका मिला था जिसके बावजूद वो दो इनिंग में सिर्फ और सिर्फ 57 रन ही जोड़ पाए। उन्होंने अपनी दूसरी इनिंग में ब्रायडेन कार्स (Brydon Carse) को अपना विकेट गिफ्ट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 21वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर ब्रायडेन कार्स कर रहे थे जिन्होंने ओवर का आखिरी गेंद ऑफ स्टंप की तरफ डिलीवर किया। यहां करुण नायर जो कि 40 से ज्यादा बॉल खेल चुके थे और 26 रन पर बैटिंग करते रहे थे, वो सीधे बैट से गेंद को डिफेंस करके बेहद आसानी से रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने एक बेहद ही गलत शॉट का चुनाव करते हुए बॉलपर अपने बैट का बाहरी किनारा लगा दिया।इसके बाद होना क्या था वो बॉल सीधा विकेटकीपर की तरफ गई जहां जेमी स्मिथ ने एक बेहद आसान कैच पकड़कर नायर की पारी को समाप्त कर दिया। इस तरह करुण नायर ने अपना विकेट ब्रायडेन कार्स को गिफ्ट किया जिसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।

ये भी जान लीजिए कि एजबेस्टन टेस्ट में अपनी दूसरी इनिंग में 26 रन पर आउट होने से पहले करुण नायर ने मुकाबले में अपनीपहली इनिंग में 50 बॉल पर सिर्फ 31 रन बनाए थे। इस दौरान भी ब्रायडेन कार्स ही वो गेंदबाज़ थे जिन्होंने करुण नायर का विकेट चटकाया था।

Brydon Carse has our first of the morning! He#39;s deserved that and Karun Nair is gone for . pic.twitter.com/lOCXPj6rdJ

mdash; England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025

बता दें कि 33 वर्षीय करुण नायर इंग्लैंड की सपाटपिचों पर अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 2 मैचों में 4 इनिंग खेली और 19.25 की बेहद खराब औसत से 77 रन जोड़े। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें सीरीज के आगामी मुकाबलों में मौका मिलता है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर एजबेस्टन टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 35 ओवर खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना चुकी है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 587 रन बनाए और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 407 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। कुल मिलाकर फिलहाल भारत के पास इंग्लैंड पर 348 रनों की लीड है।

Loving Newspoint? Download the app now