होबार्ट के बैलेरीव ओवल में तीसरे टी20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज़ेवियर बार्टलेट ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अक्षर पटेल ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन नाथन एलिस की रफ्तार भरी गेंद पर वो चकमा खा गए। गेंद हवा में गई और बार्टलेट ने गज़ब का कैच पकड़कर अक्षर की पारी को खत्म कर दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार(2 नवंबर) को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल जब अपनी लय में आते दिख रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने 12 ओवर की पहली गेंद 140 किमी/घंटा की रफ्तार से शॉर्ट बॉल फेंकी। अक्षर ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्छे से टाइम नहीं हुई और ऊपर उछल गई।
फिर ज़ेवियर बार्टलेट ने मैदान पर अपनी फुर्ती दिखाते हुए कमाल कर दिया। वो लंबी दौड़ लगाकर आए और हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। इस शानदार प्रयास ने न सिर्फ अक्षर पटेल (17 रन, 12 गेंद) की पारी को खत्म किया, बल्कि भारत की रन गति पर भी ब्रेक लगा दिया और 111 रन पर चौथा झटका भी दे दिया।
VIDEO:
Xavier Bartlett that is a phenomenal catch AUSvIND pic.twitter.com/SgRYuZ5mGO
cricket.com.au (cricketcomau) November 2, 2025हालांकि मैच में भारत ने अंत तक दम दिखाया। वॉशिंगटन सुंदर की 23 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 187 रन का लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हासिल कर लिया। यह होबार्ट के मैदान पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य रहा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे। टीम डेविड ने 74 (38 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) और मार्कस स्टोइनिस ने 64 (39 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारियां खेलीं। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला अब गुरुवार(6 नवंबर) को हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा।
You may also like

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन

वियतनाम में लोग मच्छरों से परेशान, एक सप्ताह में डेंगू के 486 नए मामले हनोई में दर्ज

अमेरिका के इशारे पर नाच रहे पाकिस्तानी आर्मी चीफ? शहबाज सरकार को किया बाईपास, तालिबान से लिया पंगा

श्वेता तिवारी की लाड़ली 16 की उम्र से नहीं थमी, आज भी चेहरे पर कर रही 1 चीज का इस्तेमाल, बोलीं ना करें ये गलती

ट्रैफिक पुलिस ने बैंक्वेट हॉल संचालकों को भेजा नोटिस




