Sri Lanka Women vs Bangladesh Women: हर्षिता मडावी (Hasini Perera) के शानदार अर्धशतक औऱ कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार (20 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 7 रन से हरा दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। छह मुकाबलों मे टीम को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा और दो मुकाबले बारिश के काऱण बनेतीजा रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें परेरा ने 99 गेंदों में 85 रन और अट्टापट्टू ने 43 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में नीलाक्षी डी सिल्वी ने 38 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में शोर्ना अख्तर ने 3 विकेट, राबेया खान ने 2 विकेट, निशिता अख्तर निशि, मारूफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ 44 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए।। इसके बाद शरमीन अख्तर औऱ कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट 132 रन की साझेदारी की। सुल्ताना ने 98 गेंदों में 77 रन औऱ अख्तर ने 103 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली।
इस साझेदारी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई औऱ 19 रन के अंदर 6 विकेट गिरने के चलते बांग्लादेश टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना सकी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका के लिए अट्टापट्टू ने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा सुगंधिका कुमारी ने 2 विकेट और उदेशिका प्रबोधनी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
कृष्ण—बलराम को विशेष पोशाक धारण कर बेंगलुरू के फूलों से किया भगवान का विशेष श्रृंगार
अनूपपुर: 11 वर्षीय बालक का शव कुएं में मिला
इन लोगों को नहीं करना चाहिए लौकी का सेवन, नहीं` तो पड़ जाएगा अस्पताल जाना
इस कारण लड़कों को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की` महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत,` देखते ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव