पुरुषों के एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली, लेकिन महिला विश्व कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनका फोकस सिर्फ खेल पर है। भारत के ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं होता। खिलाड़ी सिर्फ उतना ही नियंत्रित कर सकते हैं, जितना उनके हाथ में हो।महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 5 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने कहा, "फिलहाल हमारा मुख्य फोकस ओपनिंग मैच पर है। ओपनिंग गेम किसी भी टीम के लिए बेहद अहम होता है। सभी टीमें समान रूप से अहम हैं। हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए मौजूद हैं। क्रिकेट पर ही हमारा मुख्य फोकस है।" जब हरमनप्रीत कौर से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के नाते हम सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो। मैं ये सब चीजें नहीं सोचती। हम ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं करते।" हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में खेल रही सभी टीमों को खिताब जीतने का दावेदार मानती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास फाइनल खेलने की क्षमता है। सर्वश्रेष्ठ टीम ही इस वर्ल्ड कप को जीतेगी।" जब हरमनप्रीत कौर से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के नाते हम सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो। मैं ये सब चीजें नहीं सोचती। हम ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं करते।" Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम 30 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसके बाद अगले मैच में उसका सामना पाकिस्तान से होगा। महिला विश्व कप 2025 का खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस विश्व कप को अपने नाम करेगी। Article Source: IANS
You may also like
दुर्गा पूजा के बाद बाढ़ पर ममता बनर्जी का हमला, डीवीसी पर 'साजिशन आपदा' रचने का आरोप
कोलकाता में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू, घाटों पर सुरक्षा कड़ी
सहरसा में छात्रा के साथ छेड़खानी, मनचले ने मांग में सिंदूर भरकर किया उत्पीड़न
एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे पर बोला तीखा हमला
गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना