
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान 427 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल 258 गेंदों में 175 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। दूसरे दिन के शुरूआती खेल में एक असंभव रन चुराने के चक्कर में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत को लंच से थोड़ी देर पहले नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में चौथा झटका लगा। रेड्डी ने 54 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली औऱ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। कप्तान गिल 75 रन और जुरेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज के लिए रनआउट के अलावा तीन विकेट जोमेल वॉरिकन के खाते में आए हैं।
You may also like
गोल्ड ETFs: सोने में निवेश का स्मार्ट तरीका
सिर्फ 4 साल में बनें करोड़पति, LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी का कमाल!
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से` मिलने पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
मूक-बाधिर बनकर वो आया भीख मांगने, दुकानदार ने किया इनकार तो कर दिया मोटा माल साफ
10 दिन में बढ़ी हुई शुगर होगी कम, नियम से आजमाएं एक घरेलू नुस्खा, न्यूट्रिशनिस्ट ने डायबिटीज रोगियों को तोहफा