इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में 21 नवंबर से होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और सीन एबॉट (Sean Abbott) चोटिल हो गए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया के खिलाफ मुकाबले में तीसरे दिन के खेल में लंच के बाद दोनों गेंदबाज मैदान पर नहीं उतरे।
हेजलवुड और एबॉट पहले सत्र के दौरान ही मैदान से बाहर चले गए और माना जा रहा है कि उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा अभी तक किसी भी चोट की सटीक प्रकृति की पुष्टि नहीं की गई है।
हाल ही में भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेजलवुड ने सैम हार्पर को आउट कर दिन का पहला विकेट हासिल किया। एबॉट विक्टोरिया के मिडल ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए। बता दें कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाजी के बैकअप विकल्प हैं।
हेजलवुड ने विक्टोरिया की पहली पारी में 18 ओवर और दूसरी पारी में 9 ओवर डाले, वहीं एबॉट ने पहली पारी में 19 ओवर और दूसरी पारी में 9 ओवर गेंदबाजी की। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने तीनों दिन गेंदबाजी की है, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स ने दूसरे दिन केवल 49.5 ओवर ही बल्लेबाजी की थी और पूरी टीम 128 रन पर आउट हो गई थी। जिससे हेजलवुड, एबॉट और न्यू साउथ वेल्स तथा ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उबरने के लिए बहुत कम समय मिला।
बता दें कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
पर्थ टेस्ट में संभवत: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी अटैक में चुने जाने वाले स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन भी सिडनी में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड मैच का हिस्सा हैं।
साउथ ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट पर्थ टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ 66 रन देकर 5 विकेट लिए ।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअगर पहले टेस्ट के लिए अतिरिक्त गेंदबाज़ों की ज़रूरत पड़ी, तो माइकल नेसर टीम में आ सकते हैं।
You may also like

Rajasthan: अंता उपचुनाव के बाद राजे ने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, धर्मेंद्र की अच्छी सेहत के लिए भी की कामना

प्रधानमंत्री मोदी भूटान से लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल लोगों से की मुलाकात

इस राशि केˈ पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल﹒

पीएम मोदी भूटान से लौटकर दिल्ली धमाके में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे




