India vs UAE Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास बुधवार (10 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक खेले गए 245 मैच की 244 पारियों में 313 विकेट हासिल किए हैं। अगर बुमराह इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविंचंद्रन अश्विन इस नंबर पर काबिज हैं, जिनके नाम 333 टी-20 मैच की 329 पारियों में 317 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि अश्विन हाल ही में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी-20 विकेट
युजवेंद्र चहल- 380 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 327 विकेट
पीयूष चावला- 319 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 317 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 313 विकेट
वहीं अगर बुमराह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर आ जाएंगे। बुमराह ने 69 पारियों में 89 विकेट लिए हैं, वहीं भुवनेश्वर ने 86 पारी में 90 विकेट लिए हैं।
बता दें कि बुमराह इस मुकाबले से भारत के लिए इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे। वह इससे पहले आखिरी बार इस फॉर्मेट में भारत के लिए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे। फिलहाल इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में दोनों से आगे हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
You may also like
E20 पेट्रोल की तरह आएगा अब ब्लेंडेड डीजल? इस चीज से बनेगा तेल, चल रही तैयारी
एशिया कप में पाकिस्तान का भागना, सुपर-4 में ये टीमें करेंगी भागीदारी
राजस्थान में CCTV विवाद को लेकर शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, BJP ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को कह दिया 'चरित्रहीन'
तिल और मस्से से` हैं परेशान तो एक लहसुन करेगा कमाल, बिना सर्ज़री इन उपायों के माध्यम से दूर करें तिल और मस्सों को
राजस्थान : सचिन पायलट का टोंक दौरा, सरकार पर साधा निशाना