जेसन होल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने शुक्रवार (22 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें काइल मेयर्स ने ने 28 गेंदों में 42 रन और होल्डर ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए। रॉयल्स के लिए रेमन सिमंड्स ने 3 विकेट, डेनियल सैम्स ने 2 विकेट, ईथन बॉश और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबडोस की टीम 18.2 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। कदीम एलेन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, वहीं ब्रेंडन किंग ने 22 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन का योगदान दिया।
सेंट किट्स के लिए होल्डर ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और नवियन बिदाईसी ने 2-2 विकेट, अब्बास अफरीदी और एशमीड नेड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
जमानत पर रिहा आरोपी ने फेसबुक फ्रेंड बनकर शादी की, लाखों ठगे, स्कूटी बेच दी, दो शादियों का राज खुला तो फरार
वजन घटाने के लिए डाइट में ले रहे हैं ओट्स, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी बातें
इंदौर में रोड के नाम बदलने पर विवाद, मेयर ने पार्षद के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश
जीएसटी बूस्टर : शेयर बाजार ने इस सप्ताह वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद दिखाई मजबूती
पीएम-सीएम को बर्खास्त करने वाले विधेयक पर बंट गया विपक्ष? जेपीसी में शामिल होने पर टीएमसी का ये कैसा रुख