आवेश खान के दमदार आखिरी ओवर से लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से रोमांचक हार दी। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी की फिफ्टी के बाद अब्दुल समद के आखिरी ओवर में धमाके ने लखनऊ को 180 तक पहुँचाया था, जिसका राजस्थान पीछा करते हुए 178/5 तक ही पहुँच पाई।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन ऐडन मार्करम (66 रन, 45 गेंद) और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला।
अंत में अब्दुल समद ने तूफानी अंदाज में सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ चार छक्के शामिल रहे। समद ने आखिरी ओवर में 27 रन बटोरकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। राजस्थान के लिए वनिंदू हसरंगा ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आक्रामक शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 61 रन जोड़ दिए। वैभव ने डेब्यू मैच में 34 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने शानदार फिफ्टी पूरी की।
हालांकि मिडिल ओवर्स में लखनऊ ने वापसी की। ऐडन मार्करम ने वैभव को स्टंपिंग कराकर राजस्थान को पहला झटका दिया। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने नीतीश राणा को आउट कर दबाव बढ़ा दिया।
18वें ओवर में आवेश खान ने पहले यशस्वी जायसवाल (74 रन) को बोल्ड किया और फिर रियान पराग (39 रन) को LBW कर दिया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। लेकिन आवेश खान ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर को आउट किया और राजस्थान को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ के लिए आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा ऐडन मार्करम और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव को कोई सफलता नहीं मिली।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 8वें मैच में 5वीं जीत दर्ज की और अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को 8 मैचों में 6वीं हार मिली, जिसमें लगातार चौथी हार भी शामिल है। राजस्थान इस हार के बाद भी 8वें पायदान पर बनी हुई है।
You may also like
'Jaat' Box Office Collection Day 9: Sunny Deol's Action Drama Maintains Strong Hold, Crosses ₹65 Crore, Challenges 'Kesari 2'
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
Monsoon Alert: IMD Issues Storm and Rain Warning for 20 States in Next 24 Hours