आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। टॉस का सिक्का पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के हक में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिले हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंग्लिस आए हैं और चोटिल होकर बाहर होने वाले लोकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने रिप्लेस किया है। वहीं कोलकाता की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्खिया को शामिल किया गया ह।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मुकाबले बराबरी के रहे हैं mdash; जिससे इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑपश्न: विजयकुमार विश्क, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर ऑपश्न: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय।
You may also like
शुरुआती दबाव के बाद उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त बनाई
पुराने दर्द के कारण चार गुणा तक बढ़ सकता है डिप्रेशन होने का खतरा : अध्ययन
मार्च में भारत का वस्तु और सेवा निर्यात 2.65 प्रतिशत बढ़कर 73.6 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
गौतमबुद्धनगर में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पंजाब की जीत के बाद खुशी से उछल पड़ी थी Preity Zinta, बाद में युजी चहल को भी लगाया गले