Next Story
Newszop

IPL 2025: साई सुदर्शन-गिल की जोड़ी का कमाल, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में मारी एंट्री; RCB और पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंची

Send Push
image

DC vs GT Match Highlights: धुआंधार बल्लेबाज़ी और दमदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस(GT) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 10 विकेट से रौंदते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) ने 108* और शुभमन गिल(Shubman Gill) ने 93* रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के 200 रन के टारगेट को गुजरात ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही RCB और पंजाब किंग्स(PBKS) भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं।

आईपीएल के 60वें मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम मेंटॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही। ओपनर फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन उसके बाद केएल राहुल का शो शुरू हुआ। राहुल ने पहले अभिषेक पोरेल (30) और फिर कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ अहम साझेदारियां कीं।

राहुल ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 112 रन (14 चौके, 4छक्के) ठोके। ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में तेज 21 रन जोड़कर टीम को 199/3 तक पहुंचाया।

200 रन के बड़े टारगेट के सामने गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले में ही बिना विकेट गंवाए 59 रन जोड़ दिए।

इसके बाद दोनों ने दिल्ली के गेंदबाज़ों की एक ना चलने दी। सुदर्शन ने 30 गेंदों में फिफ्टी और फिर 56 गेंदों में शतक पूरा किया। वहीं गिल ने भी 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और सुदर्शन का शानदार साथ निभाया।

19वें ओवर में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 205 रन बना लिए और मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। साई सुदर्शन 108* और गिल 93* रन बनाकर नाबाद लौटे।

दिल्ली के लिए गेंदबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और नटराजन जैसे अनुभवियों को भी एक भी विकेट नहीं मिला।

गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया और IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंच गई। 12 मैचों में 9वीं जीत के साथ गुजरात अब 18 अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली को 12 मैचों में 5वीं हार मिली है। वो अब भी 5वें नंबर पर बनी हुई है, लेकिन प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो चुकी है। बाकी दोनों मैच उसके लिए करो या मरो जैसे होंगे। इस जीत के साथ RCB और पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब चौथे स्थान के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now