
Annabel Sutherland Record: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के मुकाबले में भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ एन्नाबेल सदरलैंड ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि वुमेंस ODI इतिहास में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आज एन्नाबेल सदरलैंड का 24वां जन्मदिन है और वो अब दुनिया की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर वुमेंस ODI में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। उन्हें पहले पुरुष वनडे में अफगानिस्तान के राशिद खान ने ये कारनामा किया था जिन्होंने साल 2024 में अपने जन्मदिन के अवसर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI मैच में 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि एन्नाबेल सदरलैंड वुमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने वाली सिर्फ और सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। उनसे पहले टीना मैकफर्सन और लिन फ़ुलस्टन ने ये रिकॉर्ड बनाया।
Women#39;s World Cup में AUS-W के लिए पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी
5/14 - टीना मैकफर्सन बनाम इंग्लैंड वुमेंस, 1973
5/27 - लिन फुलस्टन बनाम न्यूजीलैंड वुमेंस, 1982
5/28 - लिन फुलस्टन बनाम नीदरलैंड्स वुमेंस, 1988
5/40 - एनाबेल सदरलैंड बनाम भारत वुमेंस, 2025
एक बार फिर बता दें कि विशाखापट्टनम के मैदान पर एन्नाबेल सदरलैंड ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 9.5 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर भारत के 5 विकेट चटकाए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी प्रतिका रावल (75 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (33 रन), ऋचा घोष (32 रन), क्रांति गौड़ (1 रन), और श्री चरणी (0 रन) का विकेट झटका।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने अपनी इनिंग में 48.5 ओवर खेले और 330 रन बनाए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 331 रनों का टारगेट डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।
You may also like
एसआईआर पर बोलीं सायंतिका बनर्जी, 'वैध मतदाता का नाम हटा तो भाजपा नेताओं के घरों का करेंगे घेराव'
नवी मुंबई की एक इमारत में आग लगने के बाद 7 लोगों को बचाया गया
त्रिपुरा: 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, नाना गिरफ्तार
बिहार चुनाव : साहेबपुर कमाल रहा राजद का गढ़, एनडीए की टिकी नजर
2027 में उत्तर प्रदेश से होगा भाजपा का सफाया: शिवपाल सिंह यादव